Categories: UP

सीएम के शहर गोरखपुर में जल्द ही होगा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

नितेश मिश्रा.

देवरिया. सीएम के शहर गोरखपुर में जल्द ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। इसके लिए स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर के पास और मानबेला के आसपास 13 एकड़ में जमीन तलाशी जा रही है। खेलमंत्री चेतन चौहान भी अपने दो बार अपने गोरखपुर दौर के दौरान इसकी घोषणा कर चुके हैं।

रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। पिछले बजट में सरकार ने तीन करोड़ रुपये स्टेडियम के नवनिर्माण के लिए मंजूरी दी है। इसके अन्तर्गत आधुनिक सुविधाओं से लैस नया जिम, स्वीमिंग पुल, कबड्डी काम्पलेक्स,वाटर प्रिरंकलर, जिम्नास्टिक, पावर लिफ्टिंग, बाक्सिंग, बास्केटबॉल का नया कोर्ट बनेगा। जिम्नास्टिक हॉल में लकड़ी के फर्श की जगह नया फ्लोर बनेगा, जो खिलाड़ियों को चोटिल होने से बचाएगा। स्विमिंग पुल में नया वाटर फिल्टेशन प्लांट का काम जल्द ही शुरू होगा। इससे पानी को साफ रखने में मदद मिलेगी।

प्रदेश के तीनों स्पोर्ट्स हॉस्टल में प्रमुख स्थान रखने वाला बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में नए साल में हॉकी खिलाड़ियों को एस्ट्राटर्फ ग्राउण्ड मिल जाएगा। कुछ दिनों बाद यहां नया कुश्ती हॉल भी तैयार हो जाएगा। इस हॉल में तीन मैट एक साथ बिछेंगे। यानि एक हॉल में तीन कुश्तियां सम्पन्न हो पाएगी। इसके साथ ही कॉलेज के वालीबॉल इण्डोर स्टेडियम में 18 एसी भी लगाई जाएगी।

खेल मंत्री चेतन चौहान ने अगस्त में निरीक्षण के दौरान इसकी घोषणा की थी। प्रधानाचार्य अरुणेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम 13 एकड़ में बनेगा। स्पोर्ट्स कॉलेज के पास ही इसकी जमीन तलाशी जा रही है। यह कार्य पूरा होते ही स्टेडियम का निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिताएं की मेजबानी भी गोरखपुर को मिल सकेगी।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

8 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

8 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

10 hours ago