Categories: Crime

हॉस्टल के छात्रों ने की ताबड़तोड़ बमबाजी

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : एसएसएल हास्टल में सोमवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ताबड़तोड़ बमबाजी से खलबली मच गई। मैच शुरू होने से पहले टशन में बम फोड़े जाने लगे। हालांकि बमबाजी में कोई जख्मी नहीं हुआ। खबर पाकर सीओ और इंस्पेक्टर पहुंच गए। मामले की शिकायत किसी ने नहीं दर्ज कराई। पुलिस बमबाजी करने वाले छात्रों को तलाश है। सीओ आलोक मिश्र ने विवि प्रबंधन के अधिकारियों को साथ लेकर रात में तीन हॉस्टलों में छापामारी कर पूछताछ की।

सर सुंदर लाल हास्टल में इन दिनों क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। सोमवार दोपहर हास्टल मैदान में मैच शुरू होने वाला था। इसी बीच हालैंड हाल और एसएसएल छात्रावास के लड़कों में कहासुनी हो गई। हलकी मारपीट के बाद टशन में दोनों हास्टलों के छात्रों ने ताबड़तोड़ बमबाजी कर सनसनी फैला दी। बम दूर फोड़े गए इससे कोई जख्मी नहीं हुआ। खबर पाकर सीओ आलोक मिश्र, इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप फोर्स लेकर पहुंच गए। दोनों हास्टलों के छात्रों से पूछताछ हुई।

सीओ के मुताबिक, किसी ने बमबाजी करने वालों के बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में इविवि प्रबंधन और हास्टल के पदाधिकारियों के साथ दबिश देकर पूछताछ की गई। छात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मेस के पास छात्र गुटों में विवाद हुआ था। उस दौरान हालैण्ड हाल छात्रावास के लड़कों की पिटाई की गई थी। घटना से नाराज हालैण्ड छात्रावास के दर्जन भर छात्र एसएसएल पहुंचे गए थे। बमबाजी को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

10 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

11 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

11 hours ago