विनय यागिक
कोंच(जालौन) कैलिया के विधुत सब स्टेशन पर काम कर रहे एक संविदा कर्मचारी को उस समय तगड़ा करंट लग गया जब वह विद्युत लाइन पर काम कर रहा था और अचानक तार में करेंट आ गया. किसी के द्वारा भूल वश सप्लाई चालु कर दिया गया था. इस घटना से लाइन मैं उपर से नीचे ज़मीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. घटना से स्टेशन में खलबली मच गई और आनन फानन में उसको अस्पताल पहुचाया गया. जहा उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मिली जानकारी में बताया गया है कि कैलिया के 33/11 केवीए सब स्टेशन पर विधुत संविदा कर्मचारी कालका प्रसाद पुत्र रामानंद निवासी कैलिया सुबह 9 बजे के किसी स्टेशन पर विधुत लाइन पर काम कर रहा था तभी काम करते समय अचानक सफ्लाई आने से उसे तेज करंट लग गया और अचानक करंट लगने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया इस घटना को वहां मौजूद स्टेशन के और कर्मचारियों ने देखा और अचानक आई सफ्लाई को एस एच ओ रामशंकर जाटव को इस को बंद कराने के लिए कहा और मौके पर गम्भीर रुप से बेहोश पड़े कालका को आनन फानन कोंच के जी बी हॉस्पिटल में भर्ती कराया
इस घटना की खबर सुनकर कैलिया क्षेत्र के अवर अभियंता संजय कुमार भी मौके पर जा पहुचे और घायल कर्मचारी का हालचाल लिया उपचार के बाद कर्मचारी कालका की हालत में कुछ सुधार आया और बोलते बोलते कर्मचारी कालका ने बताया कि काम करने से पूर्व मैंने सफ्लाई बन्द कराने के लिए शट डाउन ले रखा था इसके बाद भी शट डाउन को चालू कर दिया। अचानक आई सफ्लाई से वह करंट लगने से घायल हो गया फिलहाल घायल कर्मचारी की हालत ठीक बताई जा रही है और कई विभागीय कर्मचारियों का वहाँ मेला लगा रहा कई कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा हम लोगो का कोई बीमा आदि नही कराया गया है और अगर इस तरह काम चलता रहेगा तो कौन हमारा जिम्मेदार होगा हमारा काम मौत से खेलने जैसा है
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…