Categories: KanpurPolitics

भाजपा ने पूंजीपतियों का विकास और जनता का विनाश किया है – उज़्मा सोलंकी

समीर मिश्रा

कानपुर. समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में मीरपुर छावनी स्थित समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकतंत्र बचाओ ईवीएम हटाओ के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा गलन भरी सर्दी से निजात दिलाने के लिए गरमा गरम चाय वितरण एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकतंत्र बचाओ ईवीएम हटाओ के लिए एक विशाल हस्ताक्षर अभियान आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर इस मुहिम को सपोर्ट किया। क्योंकि जहां ईवीएम से चुनाव नहीं होता है। वहां भाजपा हार जाती है और जहां ईवीएम से चुनाव होता है। वहां भाजपा जीत जाती है। अब यह जग जाहिर हो चुका है कि ईवीएम खेल किया गया है। क्योंकि भाजपा जान चुकी है कि उसकी कार्य प्रणाली जनता के हित में नहीं रही है।

उन्होंने कहाकि भाजपा ने जनता का सत्यानाश किया है, और जनता भी जान चुकी है कि अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली यह मोदी सरकार सिर्फ मूर्ख बनाना जानती है। और कुछ नहीं और इस सरकार का नारा है। सबका साथ सबका विकास लेकिन इसने अब नारा बदल दिया है। जनता का सत्यानाश और पूंजी पतियों का विकास.

इसी कार्यक्रम में गलन भरी सर्दी से निजात दिलाने के लिए गरीबों को कंबल वितरण किये गये. सैकड़ों गरीबों को कंबल वितरण किया गया। उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि इस वर्ष सर्दी कुछ अधिक पड रही है जिसके लिये यह कम्बल वितरण का आयोजन किया गया है, और गरमा गरम चाय वितरण का आयोजन भी किया गया,  जिसमें हजारों लोगों ने गरमा गरम चाय का आनंद लिया और राहत की सांस ली

उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि ऊपरवाला किसी की मदद करने के लिए खुद नहीं आता है वह अपने किसी बंदे को मदद के लिए भेजता है वही सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के हितों में खड़ी होती है और जनता के हक की लड़ाई लड़ती है। वही उज़्मा इकबाल सोलंकी की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उज़्मा इकबाल सोलंकी हमारी पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ती है और जनता के लिए समर्पित है।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अब्दुल मोईन खान, उज़्मा इकबाल सोलंकी, कवलजीत सिंह, हसन सोलंकी, अाशु खान, फैज अहमद, राशिद, विजेता सक्सेना, सिंपल सिंह, हसीन फातिमा, अदनान अन्सारी हिना खान रूकसाना, शिप्रा, चांदनी, फैसल, दिलशाद, फैज़ अहमद, व फैसल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

8 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

8 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

13 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

15 hours ago