उन्नाव. धरती पर अगर भगवान का दर्जा किसी को दिया जाता है तो वह होता है चिकित्सक. चिकित्सक अर्थात डाक्टर के रूप में धरती पर आम जन के लिये वह भगवान का दर्जा रखता है, हम बीमार होते है तो चिकित्सक के पास जाकर अपने इलाज की आशा करते है. ईश्वर के इस शरीर में आई बीमारी को चिकित्सक दूर करके हमारे लिये भगवान् का दर्जा प्राप्त करता है. इस पेशे में कमाई को देखते हुवे इसमें झोला छाप लोगो का आगमन शुरू हो गया. फिर चिकित्सक का एक रूप यमराज का भी हो गया और यह धरती के भगवान के रूप में बैठे यमराज इंसान को ज़िन्दगी के आस में मौत देना शुरू कर दिया है.
परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने मरीज़ को एक इंजेक्शन यह कह कर लगाया कि यह ताकत का है और अभी दस मिनट में सही हो जायेगी मरीज़. चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज़ की हालत थोड़ी देर में और बिगड़ गई और कुछ देर में जब तक लोग समझे सावित्री देवी की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामा होता देख मौके से चिकित्सक फरार हो गया है.
घटना का संज्ञान समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सुचना नहीं दिया गया था, सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय ग्राम प्रधान द्वारा चिकित्सक के पक्ष में पीड़ित परिवार को दबाव में लेकर सुलह करवाने का प्रयास किया जा रहा है. चर्चाओ के अनुसार क्षेत्रीय ग्राम प्रधान इसके पूर्व भी चिकित्सक के कृत्यों पर ऐसे ही पर्दा डाल चुके है और मुद्दे को पुलिस तक जाने ही नहीं दिया. क्षेत्रीय नागरिको की माने तो प्रधान के चुनाव में चिकित्सक ने सहायता किया था जिसका कही न कही प्रधान जी क़र्ज़ उतारते रहते है और ग्रामीणों को मौत के मुह में अपने फायदे की खातिर भेजते रहते है. मृतिका के परिवार में 3 छोटे छोटे बच्चे है जिनके सर से माँ का साया उठ चूका है मगर प्रधान जी मृतका को विशेष इन्साफ दिलवा रहे है और खाप पंचायत के तौर तरीको से काम चला रहे है.
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…