इलाहाबाद : मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि कुंभ 2019 का आयोजन बेहद भव्य होगा। इसके लिए तैयारियां अब तेज हो जाएंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन हो गया है। कुंभ मेलाधिकारी की तैनाती हो गई है। इसके साथ ही अन्य कार्यो में लाई जा रही है। कुंभ के आयोजन में बजट की कमी नहीं होने पाएगी। 8ण्कुंभ को लेकर कराए जा रहे कार्यो की मॉनीट¨रग शासन स्तर पर हो रही है। उन्होंने मेले में इस बार कराए गए विशेष कार्यो को कुंभ में भी कराने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी।
मुख्य सचिव गुरुवार शाम माघमेले के निरीक्षण के दौरान संगम पहुंचे।
पहले यमुना पट्टी फिर गंगा पट्टी पहुंचे। गंगा दर्शन कर अभिभूत मुख्य सचिव ने कहा कि संगम को आकर्षक रूप दिया गया है। खासतौर पर कुंभ की तर्ज पर की गई प्रकाश और सफाई व शौचालय व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक है। इसके पहले उन्होंने कुंभ के मॉडल तौर पर संगम पर रखे गए टॉयलेट व प्राथमिक उपचार केंद्र को भी देखा। मुख्य सचिव ने माघमेला के के लिए कुंभ की तरह की गई तैयारियों को लेकर यह कहा कि प्रयाग और संगम की धरती पर इस तरह की व्यवस्था अभूतपूर्व है, जिस प्रकार इसे प्रयोग के तौर पर सफलता के साथ माघमेले में आजमाया गया है, उस आधार पर विश्वास हो रहा है कि आगामी कुंभ एक अद्भुत आयोजन साबित होगा।
मुख्य सचिव ने संगम तट पर की गई आधुनिक स्वच्छता व्यवस्था एवं ठोस कचरे के प्रबंधन को नजदीक से देखा और शौचालयों एवं तरल कचरे के आधुनिक प्रबंधन को भी परखा। यह भी कहा कि कुंभ के रिहर्सल के तौर पर इस बार माघमेले के सभी अनुभव कुंभ में प्रयोग किए जाएंगे। उनके साथ अपर मुख्य सचिव सदाकांत, विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी राजशेखर, मंडलायुक्त डॉ.आशीष गोयल, डीएम सुहास एलवाई, आइजी रमित शर्मा आदि अफसर भी रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…