Categories: EntertainmentReligion

लोकगीत, बिरहा, ठुमरी और भजन से दर्शक मंत्रमुग्ध

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में चल रहे ‘चलो मन गंगा जमुना तीर’ कार्यक्रम में दूसरे दिन रविवार को देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु एवं शहर के कला प्रेमी शामिल हुए। लोकगीत, बिरहा, ठुमरी और भजन से दर्शक मंत्रमुग्ध हुए गए।
रविवार को प्रथम पाली में दोपहर डेढ़ बजे से लेकर शाम पांच बजे कलाकारों ने प्रस्तुति ने दी।

कार्यक्रम की शुरुआत नीलम शर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा सुगम संगीत से हुई। इसके बाद अवधी लोकगीत सुल्तानपुर से आए दयाशकर पांडेय एवं उनके सहयोगियों द्वारा, निर्गुण गायन इलाहाबाद के ओम प्रकाश पटेल एवं दल द्वारा लोकगीत फैजाबाद प्रिय श्रीवास्तव द्वारा, बिरहा गायन इलाहाबाद के कमलेश यादव एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रथम अंतिम नटवरी नृत्य सुल्तानपुर के रामसुंदर पाल एवं दल द्वारा प्रस्तुत किया गया। उदघोषक की भूमिका राहुल चावला ने निभाई। दूसरी पाली साढ़े पांच से लेकर रात साढ़े नौ बजे तक चली।

इस पाली में दर्शकों को कश्मीर वादी का विश्व प्रसिद्ध रूफ लोक नृत्य देखने को मिला, तो वहीं देश के सुदूर उत्तर पूर्वी राज्य असम का विश्वप्रसिद्ध बिहू भी देखने को मिला। कलाकारों ने अपने पारंपरिक धुन पर दिखाया, जिससे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सोच मंच पर साकार हो गई। नवाबों की नगरी लखनऊ और जयपुर अतरौली घराने से तालुक रखने वाली, विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका, श्रुति सडोलिकर की प्रस्तुति आज के दिन का मुख्य आकर्षण रही। उन्होंने शास्त्रीय गायन के अंतर्गत मधुमंती राग प्रस्तुत किया। इसी क्त्रम में उनकी ठुमरी और भजन सुन दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वाराणसी, बेगूसराय, मध्यप्रदेश आए कलाकारों ने प्रस्तुति दी। उदघोषिका की भूमिका डॉ आभा श्रीवास्तव ने निभाई।

युवाओं के लिए बेहतर मंच

एनसीजेडसीसी के निदेशक इंद्रजीत ग्रोवर ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से कला, कलाकार और केंद्र का अटूट एवं निर्मल संगम होना चाहिए। इसके फलस्वरूप कला और कलाकार का विकास एवं संवर्धन हो और केंद्र के मूल उद्देश्यों की पूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा की आने वाले समय में केंद्र के माध्यम से युवाओं को विशेष अवसर और मंच मिलेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

3 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

4 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

8 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

10 hours ago