इलाहाबाद : प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को माघ मेले में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत की पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया कि कुंभ 2019 में अनूठा और भव्य आयोजन प्रदेश सरकार का संकल्प है।
मुख्य स्नान पर्वो के एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री शनिवार दोपहर माघ मेला क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री मेला क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सीधे यमुना पट्टी और संगम नोज गए। पूरे क्षेत्र में कुंभ की तर्ज पर की गई स्वच्छता व्यवस्था को देखा। उन्होंने फाइबर शीट शौचालयों तथा जीरो डिस्चार्ज व्यवस्था को भी देखा। विश्राम कक्षों को भी देखा।
इसी प्रकार प्राथमिक उपचार केंद्रों के मॉडल का भी निरीक्षण किया। मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आगामी कुंभ मेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व को न्योता दिया है। इसलिए हम सभी प्रयागवासियों की तथा यहा की प्रशासन की यह बड़ी जिम्मेदारी है कि इस माघ मेले से ही कुंभ आयोजन का आगाज करें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस संकल्प को पूरा करने की प्रतिबद्धता सभी अधिकारियों को याद दिलाई।
इस दौरान डीएम सुहास एलवाई, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, स्वच्छता संबंधित सलाहकार सलोनी गोयल भी उपस्थित रहीं। मंत्री ने मेला के प्रशासनिक कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर मुख्य स्नान पर्वो पर स्वच्छता, भीड़ नियंत्रण तथा सुरक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का ब्योरा भी लिया।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…