Categories: UP

मऊ-शारदा नारायण अस्पताल व पुलिस के सहयोग से गरीबो को जागरूक करने का चल रहा अभियान

संजय ठाकुर 

मऊ : नये साल के शुभ अवसर पर शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के विभिन्न जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम द्वारा अनुसूचित जाति एवं गरीबों को जागरूक करने की पहल की गई। शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से अनुसूचित जाति व गरीबों को मुख्य धारा से जोडने की कोशिश के तहत उनके शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया। मुसरदह गॉव के मुसहर बस्ती में शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शारदा नरायन हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लोगो को निःशुल्क में परामर्श एवं दवाए वितरण किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह व डा0 संजय सिंह ने मुसहर बस्ती का भ्रमण कर बस्ती के स्थिति से वाकिफ हुए। इस अवसर पर डा0 संजय सिंह ने बोलते हुए कहा कि यह नया साल हमें खुशियों भरा जीवन दे और यह नये साल पर शारदा नरायन हास्पिटल परिवार प्रण करता है कि गरीबों के लिये हर सम्भव मदद के लिये तैयार रहेगा और स्वास्थ्य रजिस्टर बना कर सबका स्थाई इलाज किया जाएगा एवं कमजोर बच्चो को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए उचित सुविधाए मुहैया कराई जाएगी क्योकि स्वास्थ्य व शिक्षा में बदलाव कर के ही इस समाज का विकास किया जा सकता है।

शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा इस दिशा में नियोजित तरीके से कार्य किया जाएगा। पुलिस अधिक्षक ललित कुमार सिंह व डा० संजय सिंह, महेन्द्र जयसवाल एवं कुछ समाज सेवीयों के तरफ से लोगों को कम्बल,स्वेटर,व बच्चों को मिठाई, जूता बॉटा गया। इस अवसर पर डा0 सुजीत सिंह, डा० राहुल कुमार,पूर्व रोटरी क्लब के सचिव अजित सिंह,महेन्द्र जायसवाल, सचिन, शिवकुमार सिंह, विपिन सिंह दुर्गेश जयप्रकाश भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago