मऊ : थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत पुलिस मुठभेड़ में तीन अर्न्तजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, दिनांक 04.01.18 को सहकारी समिति केन्द्र में हुये लूट का हुआ पर्दाफाश। जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम द्धितीय व थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर रामनवल डिग्री कालेज तिराहे से पुलिस मुठभेड़ में अर्न्तजनपदीय तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 16.1.18 को स्वाट टीम द्धितीय व थानाध्यक्ष चिरैयाकोट मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभि0 व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर रामनवल डिग्री कालेज तिराहे पर पुलिस मठभेड़ में अर्न्तजनपदीय तीन षातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों मे से गैंग लीडर सतीष उर्फ बबलू द्वारा बताया गया कि हम लोग चिरैयाकोट बाजार में आज दिनांक 16.01.17 को शराब की दुकान में लूट करने की फिराक में जा रहे थे कि आप लोगों द्धारा पकड़ लिये गये। कड़ाई से पूछताछ के दौरान सतीष उर्फ बबलू द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.01.18 को मै और अच्छेलाल राम लोग सरसेना में बैंक लूट करने जा रहे थे कि रास्ते में सेचुई स्थित सहकारी समिति गोदाम से काफी लोग खाद खरीद कर ले जा रहे थे, हम लोगो ने देखा तो इरादा बदलकर सहकारी समिति गोदाम से 27500 रुपये तथा मोबाईल लूट कर वापस चले गये तथा मोबाईल को तोड़कर नदी में फेंक दिया जिसका सिम निकालकर अपने मोबाईल में लगा लिया था। उक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों में भी लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
उक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों में की गयी लूट का विवरण-1. दिनांक 18.11.17 थाना भुड़कुडा गाजीपुर क्षेत्र से एक मोटरसाईकिल व 5600 रुपये व एक अदद मोबाईल की लूट।2. दिसम्बर लास्ट में थाना मरदह क्षेत्रार्न्तगत मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेण्डर की लूट। (बरामद)3. जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत एलआईसी एजेंट को गोली मारकर लूट।4. दिनांक 06.01.18 को जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत चिक व्यवसायी को गोली मारकर 4800 रुपये की लूट।5. दिनांक 09.01.18 को जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत देशी शराब की दुकान से 25 हजार रुपये की लूट तथा गाजीपुर से कई अन्य मुकद्मों में वांछित चल रहे हैं।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. सतीष उर्फ बबलू यादव पुत्र राजनरायण निवासी अकबरपुर अहियाई थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर।
2. दीपक यादव पुत्र मोखन निवासी साहपुर समसेर खां थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर।
3. बाबूनन्दन यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी घटारो बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
फरार अभियुक्त-
1. अच्छेलाल राम पुत्र षिवजोर निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़।
बरामदगी-
1. 01 अदद पिस्टल 9 एमएम,
01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस।
2. 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
3. लूट के 8300 रुपये।4. सोसायटी से लूट की एक अदद सिम कार्ड। (शिवलोचन यादव सहायक सचिव)5. लूट की एक अदद मोटरसाईकिल।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीमः-
राहुल कुमार थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम द्धितीय, बीके सिंह, शिवप्रकाश यादव, राजनरायण पाण्डेय, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणाप्रतापा, अजय यादव, मान सिंह, राजेष सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रजनीष षुक्ला, जवाहर सरोज, विवेक पाण्डेय, आरक्षी चालक षत्रुधन यादव, शैलेन्द्र कन्नौजिया सर्विलांस सेल। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…