मऊ।। पद्मावत फिल्म को लेकर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा सोशल साइट पर क्षत्रिय समाज के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी से आक्रोश फैल गया। दर्जनों लोगों ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
मधुबन तहसील क्षेत्र में पद्मावत पिक्चर में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए क्षत्रिय समाज पहले से ही विरोध कर रहा था। इसी बीच क्षेत्र के दुबारी स्थित इंटर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा ह्वाट्सएप के द्वारा क्षत्रिय समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल साइट पर मैसेज भेजा गया।
यह देखते ही देखते वायरल हो गया। जैसे ही इस मैसेज की जानकारी क्षत्रिय समाज के लोगों को हुई, दर्जनों की संख्या में लोग डॉ. आरएन सिंह के नेतृत्व में थाने में पहुंचकर विरोध जताने लगे। इस पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल ने दुबारी निवासी चंदन सिंह पुत्र राममोहन सिंह की तहरीर पर प्रधानाचार्य के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान राधेश्याम सिंह, संजय सिंह, फतेह सिंह, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…