महराजगंज : भीषण ठंड की मार झेल रहे गरीबों असहाय के लिए सरकार तो उपाय कर ही रही लेकिन ये उपाय ही काफी नही है इसको देखते हुए जनपद मजराजगंज के “पब्लिक सेवा संस्थान” ने गरीबो असहाय के मदद हेतु आगे आया है। गरीबो असहाय की सेवा भाव के तहत “पब्लिक सेवा संस्थान” की तरफ से आगामी गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को फुलमनहाँ इण्टर कालेज के ग्राउंड मे कम्बल वितरण का आयोजन किया जायेगा
जिसके लिए संस्थान के पदाधिकारी तैयारी मे जुट गए है कम्बल वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उप जिलाधिकारी फरेंदा आर बी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय बृजमनगंज और पूर्वान्चल बैंक लेहरा के ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी संस्थान के अध्यक्ष अहसान खान, महामंत्री शफीक अहमद, महासचिव मुनीर आलम व मंत्री शमशाद अली ने सयुक्त रूप से दिया।और कहा कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के असहाय गरीब मजदुर लोगों को कम्बल वितरण किया जाना ज्यादा से ज्यादा लोग अपने अपने गाँव के गरीब असहाय लोगों को यह सन्देश देवे ताकि हम कम्बल वितरण को सफल बना सके।
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…