Categories: National

जाने क्या हाल है मुख़्तार और उनकी पत्नी का अब, कौन कौन आया अस्पताल में मुलाकात करने

समीर मिश्रा/आदिल अहमद.

लखनऊ. चर्चित विधायक मुख़्तार अंसारी और उनकी पत्नी के साथ घटित कल के घटनाक्रम के बाद राजनैतिक क्षेत्र की सरगर्मिया काफी तेज़ हो चुकी है. सरकार और जेल प्रशासन पर लगातार आरोप मुख़्तार समर्थको द्वारा लगाया जा रहा है. इस बीच मुख़्तार के दूर दराज़ के समर्थको में उनके स्वास्थ हेतु जानकारी लेने की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है. हम अपने पाठको को बताते चले कि आज जारी चिकित्सको के बयान में कहा गया है कि मुख़्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी का स्वास्थ अब ठीक है और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. वही मुख्तार का भी स्वास्थ अब पहले से काफी बेहतर है और कल की जाँच के बाद यह स्पष्ट हो जायेगा कि उनको कब अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है.

सीएमएस ने कहा नहीं है ब्लॉकेज

पीजीआई के सीएमएस अमित अग्रवाल का कहना है कि मुख्तार अंसारी की एंजियोग्राफी हुई थी। रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि कोई बड़ी ब्लॉकेज नहीं है। उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी को अब कोई समस्या नहीं थी जिससे उनको मंगलवार की शाम को ही डिस्चार्ज कर दिया गया था। मुख्तार को कल तक रखा जा सकता है और रिपोर्ट में सब कुछ सामान्य रहा तो आगे का निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहाकि अब उनकी हालात में तेज़ी से सुधार हो रहा है

लाव लश्कर के साथ मिलने पहुंचे राजा भैया –

बुधवार को पीजीआई में पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने लाव लश्कर के साथ मऊ सदर के विधायक मुख्तार अंसारी से मिलने की खातिर पहुंचे। राजा भैया के साथ बाहुबली पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह, पूर्व विधायक गोसाईंगंज फैजाबाद अभय सिंह, सपा विधायक जंगीपुर वीरेंद्र यादव, नेता फरीद महमूद किदवई समेत बड़ी संख्या में दूसरे असलहाधारी भी थे। हालांकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वो सब अंदर घुसते चले गए। बाद में सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने मुख्तार से मिलने से रोक दिया जिसके बाद नोंक-झोक भी हुई। पुलिस का कहना था कि इतने लोगों को मिलने की इजाजत नहीं है। इंंस्पेक्टर पीजीआई ने स्वीकार कि राजा भैया की मुख्तार के परिजनों से मुलाकात करायी गयी। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखते हुए वहां पीएसी लगायी गयी है।

परिजनों के साथ पुलिस ने किया है दुर्व्यवहार – पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी

मुख्तार के बड़े भाई व मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक शिबगतुल्ला अंसारी का आरोप है कि परिजनों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। मंगलवार की रात में मुख्तार के भाई पूर्व सांसद अफजाल अंसारी आये थे तो उन्हें भी मिलने नही दिया गया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद एसएसपी मौके पर आये थे। देर रात पुलिस ने वहां से दो दर्जन लोगों के साथ कई वाहनों को उठाया था।

दाखिल है अदालत में 156 (3) में दरखास्त –

ज्ञातव्य हो कि पिछले दिनों राजा भैया की मध्यस्थता के चलते मुख्तार और बृजेश में ‘दोस्ती’ का आरोप लगाते हुए शिवपुर निवासी राकेश न्यायिक ने कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थनापत्र दिया था। कोर्ट ने इस पर मंगलवार को शिवपुर पुलिस से आख्या मांगी थी। आख्या मिलने पर सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तिथि नियत की गयी थी।

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

13 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

14 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

16 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago