आजमगढ़।। अतरौलिया थाना क्षेत्र के अजगरा विद्यालय के पास सड़क किनारे खाई में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सिर कटा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देख प्रायोगिक परीक्षा के लिए आए छात्र चिल्लाते हुए भागे तो स्थानीय लोग जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त सपा नेता राजबहादुर यादव के रूप में की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र के अकबेलपुर गांव निवासी 50 वर्षीय राजबहादुर यादव मौजूदा में सपा के सेक्टर अध्यक्ष थे। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार की भी सुबह करीब सात बजे घर से टहलने के लिए निकले थे। अभी वह अजगरा गांव के पास ही पहुंचे थे कि कुछ हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। कुछ देर तक वाद-विवाद करने के बाद हमलावरों ने उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। इसी बीच उधर से प्रायोगिक परीक्षा देने जा रहे कुछ छात्रों की नजर शव पर पड़ी तो सन्न रह गए। डर के चलते छात्र चिल्लाते हुए वहां से भागे और बस्ती में जाकर शोरगुल करना शुरू किया। थोड़ी ही देर में समूची घटना से पुलिस भी अवगत हो गई। मौके पर पहुंची शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। मृतक के शरीर व सिर पर दर्जनों चोट के निशान थे। कुछ देर बाद लोगों ने शव की शिनाख्त समाजवादी नेता राजबहादुर यादव के रूप में की।
पांच के खिलाफ दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
राजबहादुर यादव के भाई उमाकांत यादव ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ अपने भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। उमाकांत ने तहरीर दी की राजबहादुर यादव सुबह घर से टहलने के लिए निकले तो अजगरा स्कूल के पास गांव के ओमप्रकाश, कृष्णपाल, अंकुर, अंकित तथा रवि तिवारी ने मिलकर मेरे भाई की गला काटकर हत्या कर दी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…