Categories: BiharCrime

50 लाख के बीमा के लिए पत्नी ने प्रेमी से मिलकर की थी इंजीनियर पति की हत्या

गोपाल जी,

छपरा के मढ़ौरा-तरैया मुख्य सड़क पर 13 जनवरी को मढ़ौरा के कोल्हुआ गांव निवासी इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी के हत्या में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है. इंजीनियर की हत्या में पत्नी और भाई की संलिप्तता उजागर हुई है. मढ़ौरा के एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक इंजीनियर के चचेरे भाई सतीश कुमार तिवारी का इंजीनियर की पत्नी खुशबू तिवारी के साथ वर्ष 2008 से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. इंजीनियर का 50 लाख का बीमा भी था,जिसको प्राप्त करने को लेकर इंजीनियर की पत्नी खुशबू तिवारी अपने प्रेमी सतीश कुमार तिवारी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.इस हत्या में कुल चार लोग शामिल थे, जिसमें मढ़ौरा के कोल्हुआ गांव के सतीश कुमार तिवारी और अजित कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया,जबकि अन्य दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सतीश कुमार तिवारी मृतक का चचेरा भाई है. जिसपर नगर थाना छपरा में एक बच्चे की फिरौती के लिए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है पुलिस के अनुसार मृतक इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी बेंगलुरू में सिविल इंजीनियर था. खुशबू तिवारी उनकी दूसरी पत्नी थी. मृतक इंजीनियर की उम्र 48 वर्ष थी. जबकि खुशबू की उम्र 28 वर्ष है. पत्नी खुशबू तिवारी और इंजीनियर के चचेरे भाई सतीश कुमार तिवारी के बीच वर्ष 2008 से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था.इंजीनियर छुट्टी पर अपने घर आया था. पूर्व प्लानिंग के तहत सतीश कुमार तिवारी और अजित कुमार तिवारी अन्य दो अपराधियो के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक इंजीनियर कृष्ण मोहन तिवारी के चचेरे भाई मुन्ना तिवारी ने तरैया थाने में अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसका अनुसंधान तरैया थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह और एएसआइ सुनील कुमार सिंह एसआईटी टीम के साथ मिलकर कर रहे थे.

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

5 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

6 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

8 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 day ago