सुमित भगत (सन्नी)
नवादा. बुधवार को जिले के 20 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर प्रखंड के ऐसे चार महिला शिक्षकों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बीईओ हीरा साह ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रामपुर बलोखर की शिक्षक संध्या सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबिका बिगहा की अपराजिता, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वीआइपी कॉलोनी की ¨बदु कुमारी व उमवि कादिरगंज की ज्योति कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वहीं पकरीबरावां थाना में भी 16 फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गौरतलब है कि डीएम कौशल कुमार ने फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। दिसंबर महीने में कागजातों की जांच के क्रम में जिले में 69 फर्जी शिक्षक पाए गए थे।
वहीं पकरीबरावां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हीरा साह ने मंगलवार को प्रखंड के 16 फर्जी नियोजित शिक्षकों पर प्राथमिकी पकरीबरावां थाना में दर्ज कराई। जिनपर प्राथमिकी दर्ज हुई उनमें रेशमी कुमारी न.प्रा.विद्यालय उलटायन,सोनी कुमारी प्रा. वि. डुमरावां, विक्की कुमार न.प्रा.विधालय पुर्णाडीह, अर्चना कुमारी प्रा. वि. असमा,चक्रवर्ती प्रा. वि. असमा, करूणा कुमारी प्रा. वि. राजेबिगहा,नीरज कुमार न.प्रा.वि. रेहड़ी,पुनम कुमारी प्रा. विधालय बुधन बिगहा,पुनम कुमारी प्रा. वि. गंगटी,राजेश कुमार प्रा. वि. सिन्दुआरा,रीना कुमारी प्रा. वि. असमा,शलिल सिन्हा न.प्रा.वि. मधुरापुर,मनीता कुमारी न.प्रा.वि. उलटायन, मितल कुमार प्रा. वि. निजाय,प्रिती कुमारी प्रा.वि. राजेबिगहा,रानी कुमारी प्रा. वि. दतरौल शामिल हैं। इन फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अन्य शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…