अनिल कुमार.
पटना. पिछले दो दिनों से राजेन्द्र नगर टर्मिनल के आसपास एक युवक नजर आ रहा था, जिसने इस हाड़ कँपाने वाली ठंड में एकमात्र स्वेटर पहन रखा था। शनिवार के सुबह वह ठंड के कारण गिर गया व काँपने लगा। इस बीच पटना पुलिस के दो पेट्रोलिंग पार्टी भी उधर से गुजरी लेकिन कोई पुलिस वाले उससे पूछताछ भी करना उचित नहीं समझे।
सुबह दस बजे वहाँ से गुजर रहे एक छात्र मनीष कुमार की मानवता जगी और उसने ठंड से तड़पते उस युवक को देखकर स्थानीय राजेन्द्र नगर थाना के लैंड लाइन नंम्बर पर पाँच बार फोन किया लेकिन थाना में डयूटी पर तैनात कोई पुलिसकर्मी ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा और बहुत देर के बाद किसी ने फोन भी उठाया तो झल्लाते हुए यह कहा कि आप लोग तो सिर पर चढ़ जाते हैं। पुलिस के पास कई काम है।
थक हारकर उस छात्र ने थानाध्यक्ष के सरकार द्वारा दिए गए मोबाइल पर फोन किया तो उधर से जबाब मिला कि किसी को भेजते है। लेकिन उस दौरान वहाँ पर स्थानीय लोगों ने ठंड से तड़पते युवक को लकड़ी जलाकर आग तपाया और कंबल भी ओढाया। फिर भी उस वक्त तक लोग पुलिस का इंतजार करते रह गये। वहाँ पर से लोगों ने आठ बार थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन किया लेकिन थानाध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया।
हैरत की बात तो यह है कि बार बार फोन करने के बाद भी पुलिस समय पर नहीं आई। ठंड से तड़पते युवक को समय पर अस्पताल पहुँचाया जाता तो शायद युवक बच जाता। इस मामले पर राजेन्द्र नगर थानाध्यक्ष का कहना है कि कोई ठंड से मर गया तो इसमें पुलिस क्या कर सकती है।
काफी वक्त गुजरने के बाद पुलिस आई लेकिन तब तक ठंड से तड़पते युवक ने उस समय तक अपना साँस छोड़ चुका था और पुलिस शव को अपने गाड़ी में लादकर जंक्शन स्थित शवगृह में रख दिया। थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। पटना पुलिस की ऐसी संवेदनहीनता काफी शर्मनाक है। अब देखना यह है कि पटना एसएसपी मनु महाराज जो अपने स्वच्छ छवि के लिए जाने जाते है इस मामले मे राजेन्द्र नगर थानाध्यक्ष पर क्या कारवाई करते हैं।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…