इलाहाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सोमवार को अगवानी करने के लिए रविवार शाम यहां पहुंचे राज्यपाल राम नाईक ने संगम पहुंचकर गंगा दर्शन किया। इस दौरान उनके साथ सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी भी थे। राष्ट्रपति चित्रकूट जाने के लिए बमरौली एयरपोर्ट पर विशेष विमान से सोमवार को आएंगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। उनकी अगवानी के लिए राज्यपाल रविवार शाम हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में थोड़ी देर कुछ विशिष्टजन से मुलाकात की। इसके बाद संगम पहुंचे। राज्यपाल ने संगम पर दर्शन कर पुण्य लाभ की कामना की। इसके बाद मंडलायुक्त और डीएम ने माघमेला में की गई व्यवस्थाओं तथा कुंभ के लिए की जा रही तैयारियों से उन्हें अवगत कराया। रात में राज्यपाल ने सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महापौर अभिलाषा गुप्ता समेत कई जन प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
राज्यपाल और मंत्री नंदी सोमवार सुबह दस बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां लगभग साढ़े दस बजे राष्ट्रपति, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सदस्य प्रभात झा पहुंचेंगे। इसके बाद सभी चित्रकूट में रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने जाएंगे। राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर चित्रकूट के पास ही मप्र की सीमा में स्थित दीन दयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम में उतरेगा। वहां मध्य प्रदेश के राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली उनकी अगवानी करेंगे। राष्ट्रपति शाम पांच बमरौली लौट आएंगे, फिर यहां से भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…