Categories: National

जमीन घोटाले में रेलवे अफसरों से हुई पूछताछ

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : झूंसी में रेलवे की करोड़ों की जमीन फर्जी दस्तावेजों के जरिए माफिया के नाम करने के मामले में शुक्रवार को रेलवे अफसरों से पूछताछ हुई। क्राइम ब्रांच ने रेलवे अधिकारियों को नोटिस देकर तलब किया था। शुक्रवार को पूर्वोतर रेलवे के सीनियर डिवीजन इंजीनियर भरत भूषण, अपर मुख्य अभियंता पूर्वोतर रेलवे गोरखपुर दिलीप सिंह और सीनियर सेक्शन इंजीनियर वाराणसी सदानंद दस्तावेजों के साथ क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचे। रेलवे अफसरों ने जानकारी दी कि सन 1909 और 1910 में रेलवे ने 350 बीघा जमीन अधिग्रहण किया था, कटरा की जमीन इसी में आती है। यह रेलवे की जमीन है। रेलवे ने इसे किसी को नहीं दिया।

एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने रेलवे अधिकारियों को वह एनओसी दिखाई जो जमीन दूसरों के नाम करने के दौरान रेलवे की तरफ से लगाई गई थी। रेलवे अधिकारियों ने उस एनओसी को फर्जी बताया। जालसाजों ने फर्जी एनओसी बनाई थी। जमीन के पुराने रिकार्ड को मुकदमे की फाइल में लगा दिया गया साथ रेलवे अफसरों का बयान दर्ज किया गया। रेलवे अधिकारियों के पास उपलब्ध रिकार्ड से साफ है कि रेलवे की जमीन हड़पने के लिए भू माफिया और प्रशासनिक अफसरों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया। पूछताछ के दौरान एसएसपी आकाश कुलहरि भी मौजूद रहे।

मुख्य आरोपियों से भी हुई लंबी पूछताछ

इलाहाबाद : रेलवे की जमीन हड़पने के मामले में शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी बनाए गए कुतुबउद्दीन और सलाउद्दीन से भी लंबी पूछताछ की। करोड़ों की जमीन इन्हीं दोनों के नाम की गई थी। जांच के नाम झूंसी थाने में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोपी कुतुब और सलाउद्दीन ने पूछताछ में बयान दिया कि भू माफिया ने उनसे सादे पेपर पर हस्ताक्षर कराए थे। पूरे मामले में राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत थी।

मुख्य आरोपियों से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। रेलवे अफसरों ने भी बयान दर्ज कराया है। छानबीन में कई नए नाम सामने आए हैं। जांच के बाद और गिरफ्तारी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

11 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

12 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

16 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

18 hours ago