Categories: Special

अजीबो-गरीब शादी जहां दुल्हन के बजाये मंडप में फूट-फूट कर रोता है दूल्हा

गोपाल जी,

यूं तो पूरे देश में शादी का एक ही रिवाज है लेकिन बिहार में पकड़ुआ शादी का रिवाज है जहां दूल्हे को बंदूक की नोक पर अपहरण कर जबरदस्ती लड़की के मांग में सिंदूर डलवाया जाता है। ऐसा ना करने पर मारपीट भी की जाती है। इसी तरह का एक और मामला राजधानी पटना में प्रकाश में आया है जहां जबरदस्ती बंदूक की नोक पर जूनियर इंजीनियर की शादी करवाई गई। शादी के मंडप में अक्सर दुल्हन रोया करती है लेकिन इस शादी में जूनियर इंजीनियर फूट-फूटकर होता रहा और लड़की के परिवार वाले ठहाके लगाते रहे। जब दूल्हा मंडप में फूट-फूट कर रो रहा था। तभी किसी ने इसकी तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद इस तस्वीर की चर्चा काफी तेज होने लगी तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने और मामला चिन्हित होने के बाद भी नजदीकी थाने के द्वारा अब तक FIR दर्ज नहीं किया गया है। जिसके बाद पीड़ित दूल्हे ने जिले के SSP को लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

पकड़ुआ शादी के नाम से मशहूर है ऐसी शादी

मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी पटना के पंडारक थाना क्षेत्र का है जहां जबरदस्ती मारपीट करते हुए पकड़ुआ शादी करवाई गई। मारपीट के दौरान जबरदस्ती दूल्हे को मंडप में बैठाया गया और हाथ पैर रंगते हुए सिंदूरदान करवाया गया। जिस वक्त जबरदस्ती मारपीट करते हुए लड़की के परिवार वाले सिंदूरदान करवा रहे थे तभी दूल्हा विनोद फूट-फूट कर रो रहा था। झारखंड के बोकारो में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और इस संबंध में उसने पटना के एसपी मनु महाराज को लिखित शिकायत दिया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि पंडारक पुलिस को कई बार फोन किया गया लेकिन उन लोगों ने भी सहयोग नहीं किया और ना ही कोई कार्रवाई की। तो दूसरी तरफ शिकायत मिलने के बाद जिले के एसएसपी ने मामले की जांच का जिम्मा बाद डीएसपी मनोज कुमार तिवारी को दिया है। और मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

अब तक लड़के पक्ष ने नहीं दी कोई लिखित तहरीर

एसपी मनोज कुमार तिवारी का कहना है कि पुलिस ने ही उसे वहां से छुड़ाया और थाना लेकर आई थी तथा उसे उसके मौसा के हवाले कर दिया था। लेकिन उनकी ओर अभी तक किसी प्रकार का लिखित तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस पर सहयोग नहीं करने का आरोप गलत है। वहीं पूछताछ के दौरान विनोद कुमार ने बताया कि वह पटना जिले के खुसरूपुर के रहने वाले हैं और भारत सरकार के उपक्रम बोकारो स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। उसके दोस्त उसे मिलने के लिए मोकामा स्टेशन बुलाया था जैसे ही वह मोकामा स्टेशन पहुंचा कुछ लोग जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में बैठताते हुए घर ले गए जहां मारपीट कर जबरदस्ती शादी करवा दी।

pnn24.in

Recent Posts

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

13 mins ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

19 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

21 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

1 day ago