Categories: UP

अरे वाह! खुल गया कुत्तो के लिए रोटी बैंक

अन्जनी राय / संजय ठाकुर

मऊ।। युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर जिले के मुहम्मदाबाद गोहना आदर्श नगर मुहल्ले में बीएचयू के एक छात्रनेता ने अपने युवा साथियों की मदद से कुत्तों के लिए शुक्रवार को एक रोटी बैंक की नींव रख दी। यही नहीं पूरे मुहल्ले में घूमकर बच्चों ने गृहणियों से यह आग्रह भी किया कि रोटी कचरे में न फेंक कर उसे रोटी बैंक में डालें।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व मंत्री यतींद्रपति पांडेय ने कुत्तों को मानव सभ्यता का सबसे वफादार साथी बताते हुए कहा कि ठंड में कुत्ते भूख से तड़प रहे हैं। मुहल्लों में पालतू पशुओं के न होने से अक्सर लोग रोटी कचरे में फेंक देते हैं। इसे खाकर जहां पशुओं में बीमारी फैलती है, वहीं इसकी सड़न आस-पास दुर्गंध का कारण बनती है। रोटी बैंक में सबके रोटी डालने से कुत्तों को खिलाने में आसानी होगी और प्रतिदिन प्रत्येक परिवार से कुछ न कुछ रोटी मिल जाएगी जो स्वतंत्र कुत्तों के काम आएगी। मुहल्लेवासियों ने भी यतींद्र की इस पहल का शानदार स्वागत किया और पहले ही दिन रोटी बैंक में गृहणियों ने 100 से अधिक रोटियां जमा कीं।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

24 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago