चितबड़ागांव बलिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत कॉलोनी के विद्युतीकरण के उद्घाटन शिलान्यास अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने एवं प्रत्येक परिवार को रोशनी देने के लिए प्रति संकल्प बद्ध है।मंत्री ने नगर पंचायत के ब्रम्ही बाबा नगर वार्ड में निर्मित नई कॉलोनी के विद्युतीकरण हेतु योजना का शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है
उन्होंने न्यू कनेक्शन प्राप्त आवेदकों को कनेक्शन का प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि चितबड़ागांव के 33 / 11 के बी विद्युत उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि कर के 5 * 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर 33 एवं 11 के वी चैनल बदलने का कार्य तथा स्विच यार्ड में सुधार करने का काम शुरू हो जाएगा ।738 पोल नए लगेंगे तथा लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तक l t a b G के केबल लगाने का कार्य शुरू होगा जिससे निर्बाध बिजली प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पंकज कुमार अधीक्षण अभियंता संजीव श्रीवास्तव तथा अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने भी योजना के संबंध में विधिवत जानकारी दी। सभा में उपस्थित भाजपा नेता सुमन सिंह श्री नारायण मिश्र संदीप तिवारी धीरेंद्र तिवारी श्रीमती शशि कला तिवारी अमरजीत सिंह रामजतन वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया नगर पंचायत के नव निर्वाचित सभासदो द्वारा भी मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया ।संचालन श्री नारायण मिश्र तथा अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने किया।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…