कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में शहर को अच्छी रैंकिंग दिलाने के मकसद से नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान की लौ अब शहरियों में भी जलने लगी है। स्वच्छता एप में शहरियों के दिलचस्पी लेने से सफाई संबंधी शिकायतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। फलस्वरूप सोमवार को जारी ऑनलाइन स्वच्छता रैंकिंग में धीरे-धीरे शहर 46 वें स्थान से आठ पायदान ऊपर उठकर 38 वें स्थान पर आ गया।
पिछले महीने जब स्वच्छता की ऑनलाइन रैंकिंग जारी हुई थी तब शहर 46 वें पायदान पर था। इसके बाद निगम की ओर से जगह-जगह स्वच्छता संबंधी कियास्क, होर्डिग, बोर्ड आदि तेजी से लगवाए गए। शहरियों की इसमें ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए होटल, व्यापारी, मेडिकल, एलपीजी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन प्रतिनिधियों, बैंक अफसरों संग बैठकें हुई। पेट्रोल भराने में छूट का प्रावधान समेत पुरस्कार देने की घोषणा हुई। जिसका असर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा है। स्वच्छता एप डाउनलोड करने वालों की संख्या बढ़कर 6100 हो गई। वहीं, ऑनलाइन रैंकिंग में शहर को कुल स्कोर 3295 मिला। यूजर इंगेजमेंट 2387, यूजर हैपीनेस 52.50 और एजेंसी रिस्पांसिवनेस 854.80 है।
मकर संक्रांति पर स्वच्छता पतंग महोत्सव का आयोजन :
अपर नगर आयुक्त (द्वितीय) ऋतु सुहास ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्वच्छता पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, अभी जगह का चयन नहीं हुआ है। पतंग विक्रेता एसोसिएशन के साथ मंगलवार को बैठक है, जिसमें उन्हें पतंगों पर स्वच्छता स्टीकर लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कौन सा शहर किस स्थान पर
कानपुर-चौथा
गाजियाबाद-11 वां
लखनऊ-18 वां
आगरा-20 वां
वाराणसी-22 वां
इलाहाबाद-38 वां
मेरठ-42 वां
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…