साकिब अहमद
सिवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया को डिजिटल करने की बात कर रहे हैं लेकिन डिजिटल हो रहे हैं इंडिया से आम जनता में खौफ पैदा है। वही साइबर क्राइम के अपराधियों की मौज है। कोई आसानी से साइबर क्राइम कर लेते हैं और पुलिस इन्हें पकड़ भी नहीं पाती है और इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
बता दे कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी उषा देवी की खाता शहर के राजेंद्र पथ स्थित आईसीआईसीआई बैंक में अपने खाता में अपनी लड़की की शादी के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे, इसी दरमियान उनके खाते से 198000 रुपए की निकासी हो गई। बैंक के द्वारा उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी गई। वह आनन-फानन में बैंक पहुंची जहां बैंक के मैनेजर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
उषा देवी ने अपने खाते से पैसे निकाले जाने के मामले में नगर थाना में एक लिखित आवेदन दे दिया है। उषा देवी ने बताया की बेटी की शादी करने के लिए वह पैसे इधर उधर से इकट्ठे कर रही है और बैंक में जमा की थी, ताकि बेटी की शादी धूमधाम से की जा सके। लेकिन इसी दरमियान साइबर क्राइम के अपराधियों द्वारा उनके बैंक खाते से पैसे उड़ा ले गए अब उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…