कनिष्क गुप्ता
लखनऊ । नए साल में मौसम की तल्खी ने जनजीवन प्रभावित कर रखा है। आज कोहरे की वजह से सुबह सड़कों पर यातायात प्रभावित रहा। सर्द हवाओं से लोग कंपकंपाते नजर आए। दर्जन भर ट्रेनें रद रहीं। विमान सेवाएं विलंबित रहने से यात्रियों को दुश्वारी झेलनी पड़ी। हालांकि दिन चढ़ते ही कोहरा खत्म हुआ और सूरज के भी दर्शन हुए मगर धूप में गर्मी नदारद थी। कड़ाके की ठंड में स्कूल आए एक मासूम छात्र सहित 45 लोगों की मौत हो गई जबकि कोहरे से होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में तीन यात्रियों की जान चली गई जबकि दर्जन भर जख्मी हो गए।
बाराबंकी के अवकाश के बावजूद खुले एक निजी स्कूल में केजी के छह वर्षीय छात्र सत्यम की सर्दी लगने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। घरवाले उसे अस्पताल ले जाने लगे पर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्चे के पिता ने स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब बेटा स्कूल गया था, तब बिल्कुल ठीक था। बच्चे की मौत के बाद शिक्षक विद्यालय बंद कर फरार हो गए हैं।
बड्डूपुर थाने के एसआइ केके मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके अलावा रामपुर, सम्भल, अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत, हमीरपुर, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, लखीमपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, मऊ, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, भदोही, सोनभद्र और आजमगढ़ में सर्दी लगने से 44 लोगों की मौत हो गई। कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के कारण खड़े ट्रक में कार घुसने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया। इसी तरह जलालाबाद में हादसे में दो लोग जख्मी हो गए।
औरैया के गांव फूटेकुआं के पास स्कूल वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वैन सवार पांच छात्र-छात्राएं व चालक घायल हो गया। इसके अलावा गांव वंशी के पास एक स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बफीर्ली हवाओं की वजह से धूप होने के बाद भी गलन का स्तर बरकरार है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे सूबे में है। हालांकि यह अधिक प्रभावी नहीं है मगर कोहरे संग गलन की स्थितियां अगले कुछ दिन और बरकरार रह सकती हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…