गोपाल जी.
पटना : विवाहित जोड़ों के लिए सामाजिक मान्यता के अलावा निबंधन भी जरूरी है. सरकारी स्तर पर तो इसे प्रोत्साहित करने का प्रयास किया ही जा रहा है, अब धीरे-धीरे लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता आ रही है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले 11 वर्षों के दौरान पटना सदर में विवाह निबंधन करानेवालों की संख्या तीन गुना बढ़ी है. इन वर्षों के दौरान अब तक पूरे पटना सदर में कुल 15 हजार 529 विवाह निबंधन हुए हैं. इनमें शादी करनेवाले प्रेमी युगलों की संख्या सर्वाधिक 7,598 है. जबकि शादी के बाद निबंधन करानेवालों की संख्या 7,138 दर्ज की गयी है. बिहार विवाह निबंधन नियमावली 2006 के तहत भी 784 जोड़ों का विवाह हुआ है.
विवाह निबंधन नियमावली के 784 लाभुक
इसके अलावा बिहार विवाह निबंधन नियमावली 2006 के तहत भी लोगों ने लाभ लिया है. इस नियमावली के तहत पटना सदर के विभिन्न वार्डों में 11 वर्षों के दौरान 784 विवाह निबंधन हुए हैं. नियमावली के तहत पंचायत के मुखिया अथवा शहरी क्षेत्र में वार्ड कमिश्नर द्वारा विवाह प्रमाण पत्र निर्गत किया जाता है. साथ ही सरकारी योजनाओं के तहत निर्धन युवतियों का विवाह भी कराया जाता है.
वर्ष 2017 में 903 जोडों ने कराया निबंधन
वर्ष 2007 में कुल 344 विवाहित जोड़ों ने शादी की थी. उसके बाद हर साल इस संख्या में इजाफा दर्ज होता रहा है. वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 1194 रहा है. दूसरी ओर शादी के बाद निबंधन करानेवालों की संख्या भी इन वर्षों के दौरान लगातार बढ़ती रही है. वर्ष 2007 में शादी से पूर्व कुल 303 तथा वर्ष 2017 में 903 जोड़ों ने निबंधन कराया.
वर्षवार विवाह निबंधन
2007 2008 2009 2010 2011 2012 2013 2014 2015 2016
विवाह 344 429 463 546 583 668 770 777 784 1040
निबंधित 303 444 383 492 573 672 784 779 865 940
विशेष विवाह 18 88 88 42 130 65 38 117 169 00
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…