Categories: UP

जाने कौन है वह कादीपुर के दो साहित्यकार जिनको मिला प्रदेश सरकार के तरफ से सम्मान

प्रमोद कुमार दुबे.

कादीपुर (सुलतानपुर)। बसंत पंचमी पर क्षेत्र के दो साहित्यकारों को मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर सम्मानित किया। दोनों वरिष्ठ साहित्यकार चर्चित साहित्यिक संस्था अवधी मंच से जुड़े हैं। यह जानकारी देते हुये अवधी मंच के सचिव ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’ ने बताया कि उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा घोषित वर्ष 2016 के पुरस्कारों को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रदान किया गया। बसंत पंचमी पर आयोजित इस भव्य समारोह में कादीपुर तहसील के रानेपुर गांव निवासी डॉ.आद्या प्रसाद सिंह ‘प्रदीप’ को लोक साहित्य एवं लोक परम्परा से सम्बंधित भारतीय लोक साहित्य की विशिष्ट दीर्घकालीन हिन्दी सेवा के लिये दो लाख रुपये का लोक भूषण सम्मान प्रदान किया गया।

इसके साथ ही साथ कादीपुर कस्बे के पटेल नगर निवासी डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येन्दु’ को उनकी कृति ‘तुलसी तत्व चिंतन’ पर निबंध विधा हेतु पचास हजार रुपये का ‘ महावीर प्रसाद द्विवेदी पुरस्कार ‘ प्रदान किया गया। दोनों साहित्यकार हिन्दी साहित्य की अपनी विधाओं में काफी चर्चित हैं और पूर्व में भी दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने को क्षेत्र का गौरव बताते हुये आशु कवि मथुरा प्रसाद सिंह ‘जटायु’, ब्रजेश कुमार पाण्डेय ‘इन्दु’,  मुंशी रजा, दूधनाथ मिश्र ‘निर्मल’,  ओंकारनाथ श्रीवास्तव , संकठा प्रसाद सिंह ‘देव’, मदन मोहन पाण्डेय’मनोज’ , कृष्णमणि चतुर्वेदी ‘मैत्रेय’ आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

1 hour ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

2 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

2 hours ago