Categories: UP

जाने क्या क्या आयोजन हुवे सुल्तानपुर के कादीपुर में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर

हरिशंकर सोनी.

विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरुकता रैली निकाल कर ग्रामीण मतदाताओं को जागरुक किया गया 

जिले के अंतिम छोर पर ग्रामीण मतदाताओं को जागरुक करने के लिये स्व.वीरेन्द्र प्रताप सिंह स्मारक जनता पी.जी.कालेज कुंदाभैरोपुर, ठा.दीपनरायण सिंह स्मारक शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान व सूर्य प्रताप सिंह प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई । स्व.वीरेन्द्र प्रताप सिंह स्मारक पी.जी. कालेज में मतदाताओं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को शपथ दिलाई गई । इसके बाद शुरु हुई यह रैली कुंदाभैरोपुर,दादूपुर, नेमपुर,बक्सरा तथा चंदीपुर गांवो से होते हुये महाविद्यालय परिसर में एक सभा मेंबदल गई। जहां मतदान और मतदाता पर चर्चा हुई। सभा की अध्यक्षता अर्थशास्त्री दिवाकर मिश्र व संचालन डॉ.विकासदेव तिवारी ने किया । सभा को सम्बोधित करते हुये युवा साहित्यकार ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह’रवि’ ने कहा – ‘जब तक मतदाता जागरुक नहीं होगा तब तक लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं निकलेगा।आज मतदाताओं के सचेत न होने से लोकतंत्र काफी विकृत हो गया है ।

 

यहां पर प्राचार्य डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.जगदम्बा प्रसाद मिश्र , डॉ.अमित सिंह, राजकुमारी वर्मा, डॉ.मुंशीलाल पटेल, डॉ.धर्मेन्द्र मिश्र, वाचस्पति त्रिपाठी, ललित यादव, आशीष सिंह, विवेक शुक्ल , डॉ.राकेश यादव दिनेश सिंह, शैलेन्द्र यादव, दिनेश गिरि, हनुमान सिंह, सुशील सिंह समेत अनेक प्राध्यापक और प्रमुख लोग मौजूद रहे।

रैली मे लोगो ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा आज कादीपुर मे एसडीएम प्रिया ने लोगो का उत्साह वर्धन किया

कादीपुर में मतदाता जागरूकता रैली हरी झंडी प्रिया सिंह SDM द्वारा दिखाकर रवाना किया गया.  मतदाता जागरूकता रैली में प्राथमिक विद्यालय कादीपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कादीपुर के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और वही SDM प्रिया सिंह ने लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक की और उन्होने कहा की मतदान ज्यादा से ज्यादा करे जिसका नाम मतदाता सूची में नही है वो अपना नाम डलवा ले जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदान हो सके इस मतदाता जागरूकता रैली में तहसीलदार रामचंद्र सरोज, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, उदय भान सिंह लेखपाल, जितेंद्र बहादुर लेखपाल, सर्वेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा, नफीस, शिवलाल लेखपाल, नीरज एडवोकेट,  दूधनाथ अर्दली , बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, दयाशंकर मौर्य प्रधानाध्यापक, ओम प्रकाश खेल कूद अध्यापक, विश्वनाथ लेखपाल, श्री राम लेखपाल,कोतवाली कादीपुर प्रभारी निरिछक केबी सिह SI शैलेंद्र मणि द्विवेदी और क्षेत्र के तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

राष्ट्रिय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओ को जागरूक करने हेतु रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

दोस्तपुर नगर पंचायत के परिसर मेआयोजन किया गया जिसकी अध्यछता अधिशाषी अधिकारी सेवाराम राजभर ने किया उन्होने बालिकाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु भरपूर प्रयास किया व चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया व, बेहतरिन सजावट हेतु बालिकाओ को प्रश्सित प्त्र व सिल्ड देकर सम्मानित किया जिसमे कस्तूरबा गांधी बिद्यालय, संकट मोचन शिछण प्रशिछण संस्थान महिला महाबिद्यालय व, सेन्ट एच पीके सेन्ट्रल स्कूल के छात्राओ ने लिया भाग संकट मोचन महा बिद्यालय के प्रबन्धक जीतबहादुर मोदनवाल ने बालिकाओ की प्रतिभा को को सलाम किया जोकि छोटे से नगर पंचायत मे सुलतानपुर जनपद का नाम रोशन किया नगर पंचायत के चेयरमैन राजाराम मैनेजर ने बालिकाओ को सील्ड देकर सम्मानित किया जिसमे बीए की छात्रा निशा मौर्या,प्रतिमा ,हीना खान,दिशा ,कबिता,रूपाली , सलोनी,बीएड की छात्रा शिवानी ,एकता,प्रीती,रूबी,प्रतिमा,आशा शर्मिला,जेब्रा,कोमल,प्रियंका,रागिनी,बीएड की ममता सिह,एचपीके,पारूल सिह,ममता वर्मा,ट्रोनी क्रिस्टी,मैरी,मीना, संकटमोचन,दिनेश मिश्रा ,बृजेश यादव,सहित सैकड़ो लोगो ने लिया भाग

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

50 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago