Categories: UP

ओवरटेक करना पङा मंहगा, अनियंत्रित होकर पलट गई बोलेरो, नौ लोग घायल

अंजनी राय.

बलिया।। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर भीटकुना मोड़ के समीप शनिवार की रात ओवरटेक के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो सवार दो महिला सहित 9 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बलिया रेफर कर दिया गया। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

जिला पंचायत प्रतिनिधि संतोष राजभर अपने गांव उरैनी से परिवार के सदस्यों को लेकर बोलेरो से सिकंदरपुर रिश्तेदारी में गए थे। वह स्वयं ही बोलेरो चला रहे थे। शादी समारोह में खाना खाने के बाद रात में सभी लोग घर के लिए चल दिए। आधी रात को भीटकुना मोड़ के पास किसी वाहन को ओवरटेक के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में सभी सवार गाड़ी के अंदर फंस गए।

घायलों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने सभी को किसी तरह से बाहर निकाला। साथ ही एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल भेजा। हादसे में बोलेरो सवार संतोष राजभर (35), बुलेट राजभर (55), राहुल (15), दिनेश सह (40), अनिकेत भारद्वाज (15), पवन गुप्त (25), अभिलाषा उर्फ छठमुनि (40), दुर्गावती (45) तथा छोटू (12) घायल हुए। इनमें संतोष राजभर, बुलेट राजभर, दिनेश ससिंह, अभिलाषा, दुर्गावती की हालत गंभीर बनी हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

14 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

16 hours ago