नूर आलम वारसी/ मो. अरशद
गजाधरपुर बहराइच. फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे पर बीती देर रात सड़क किनारे खड़े गोविंद प्रसाद 40वर्ष को बहराइच की तरफ से आ रही इंडिका कार ने चपेट में ले लिया जिससे ओह गम्भीर जख्मी हो गये थे जिनकी जिला हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते मे मौत हो गई दोनों परिवारों के घर मे शोक की लहर ।प्राप्त जानकारी के अनुसार गोबिंद प्रसाद निवासी वीरगंज मल्हीपुर जिला श्रावस्ती जो बीती रात अपनी भांजी की तिलक लेकर गजाधरपुर में रामदेव गुप्ता के घर आए थे और चौराहे पर पान खाने गए सड़क किनारे खड़े थे कि अचानक ट्रक इंडिका के ओवरटेक में इंडिका कार वाला सन्तुलन खो बैठा और इन्हें जख्मी कर मौके से फरहर हो गया ।
दूसरी घटना
फखरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पारले मिल से गन्ना बेच के आ रहे किसान की शरद पारा के पास ट्राली पलटने से मौत हो गई ।
थाना क्षेत्र के बंभौरा निवासी रामचंद्र पुत्र प्यारे 32 वर्षीय मंगलवार शाम को पारले मिल से गन्ना बेच कर घर लौट रहे थे तभी वापस लौटते समय सुबह शरदपारा के पास अचानक ट्राली पलट गई जिसके नीचे दबकर रामचंद्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में कर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार की अभी तहरीर नहीं मिली है
तीसरी घटना
खड़ी गन्ना ट्राली से बाइक सवार टकराया गम्भीर जख्मी
वजीरगन बहराइच. फखरपुर थाना क्षेत्र राष्टीय मार्ग परसेंडी चौराहे के आगे गन्ना ले जा रही खराब खड़ी ट्राली से बाइक सवार कुलदीप कुमार एडवोकेट निवासी सोनारी कैसरगंज टकरा गए जिन्हें अस्थानिय लोगो ने फखरपुर हास्पिटल पहुचाया मौके पर पहुचे प्रभारी एसओ राम नरायन ने ट्राली को कब्जे में लिया ।
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…
ईदुल अमीन डेस्क: संभल पुलिस ने ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुवे उसके…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: भारत और नेपाल सीमा से सटा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील…