कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : फूलपुर में प्रापर्टी डीलर मो. इम्तियाज उर्फ शहजादे की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। हत्या के आरोपी संदीप ओझा को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। संदीप अमेठी में तैनात हेड कांस्टेबल का बेटा है। उसने हत्याकांड की एक-एक कड़ी से पर्दा उठा दिया। शूटआउट मनोज और बिच्छी ने किया जबकि हत्याकांड की साजिश फरार एहतेशाम जैदी ने रची थी। हत्या से पहले उसके घर मीटिंग हुई, पिस्टलें भी एहतेशाम ने मुहैया कराई।
फूलपुर में सपा कार्यकर्ता व प्रापर्टी डीलर शहजादे को गोलियों से भून दिया गया था। मामले में अहमद, मो. शादाब, मनोज तिवारी, एहतेशाद जैदी, अब्दुल सत्तार मंसूरी और अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। एसएसपी आकाश कुलहरि ने सोमवार को पकड़े गए आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। एसएसपी के मुताबिक, जांच में संदीप ओझा पुत्र सुभाष चंद ओझा निवासी लोचनगंज, पूरे महारात फूलपुर का नाम समाने आया। फूलपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह टीम के साथ छापामारी कर रहे थे। सटीक सूचना पर रेलवे फाटक के पास से संदीप को दबोच लिया गया। उसके पास से जो बाइक बरामद हुई, उसी का इस्तेमाल हत्या के दौरान किया गया था। शूटर इसी से भागे थे। पूछताछ में संदीप ने राज खोले। शहजादे को मनोज और बिच्छी ने गोली चलाई जबकि सद्दाम वहां मौजूद था।
सएसपी के मुताबिक, हत्याकांड में आरोपी एहतेशाम जैदी ने बड़ी साजिश रची। उसके घर हत्या की प्लानिंग हुई। उसने ने ही शहजादे को रास्ते से हटा देने का फरमान जारी किया। फिर शूटआउट के लिए दोनों पिस्टलें उसने मुहैया कराई। हत्याकांड के बाद सारा खर्च उठाने की जिम्मेदारी सत्तार ने ली। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ सत्येंद्र सिंह, कांस्टेबल हेमंत यादव, शैलेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह रहे।
शहर में था एहतेशाम, कई और नाम सामने आए
फूलपुर के चर्चित हत्याकांड में नामजद आरोपियों के अलावा कई और नाम सामने आए हैं। पकड़े गए संदीप ने राजू मौर्या, मन्नू सिंह, बड़े लाल और एहतेशाम के ड्राइवर मुन्ना का नाम भी लिया है। एसओ सत्येंद्र सिंह के मुताबिक, हत्याकांड की प्लानिंग के बाद एहतेशाम जैदी वारदात के दिन सिविल लाइंस में ही मौजूद था। शहजादे की हत्या के बाद वह फरार हुआ।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…