Categories: National

सज संवर कर बग्घियों से निकली दुल्हनें

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : स्वराज विकलांग सेवा समिति द्वारा राजर्षि टंडन सेवा केंद्र में 11वां विकलांगजन सम्मान, पुर्नवास एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अरुण कुमार टंडन ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सौहार्द को न केवल बढ़ाते हैं बल्कि कमजोर लोगों को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते हैं। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि ऐसे आयोजन समय – समय पर अनिवार्य रूप से होने चाहिए। इसके पूर्व 6 विशिष्ट जनों को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

इनमें अब्दुल भट्ट, शमीम अहमद, अजीत विक्रम सिंह,संतोष यादव,कुलदीप यादव, इमरान प्रतापगढ़ी प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम को चीफ कमिश्नर इंकमटैक्स सुबचन राम, अखिलेंद्र कुमार, डा. यूबी यादव, विपिन उपाध्याय आदि ने संबोधित किया। इसके पहले बैंड बाजे की धुन पर बरात निकली। 13 जोड़ों का सामूहिक विवाह संस्कार हुआ। अतिथियों का आभार पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने किया। ओम प्रकाश शुक्ल,श्री नारायण ने कार्यक्रम के संयोजन की रूपरेखा रखी। अध्यक्षता अवनीश चंद्र मिश्र ने किया। कर्मचारी नेता रवि शंकर मिश्र, शिव सेवक सिंह, अच्चू यादव, कमलेश दादा, सत्यम कुशवाहा, विकास तिवारी, राजू श्रीवास्तव आदि रहे।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

4 hours ago