कानिष्क गुप्ता
इलाहाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के क्रम में सोमवार को नगर निगम की पहल पर छात्र-छात्राओं ने मुट्ठीगंज में स्वच्छता रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने ‘स्वच्छ प्रयाग सुंदर प्रयाग’ का नारा देकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। रैली में आर्य कन्या इंटर कालेज, आर्य कन्या डिग्री कालेज और आर्य कन्या इंग्लिश मीडियम के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली आर्य कन्या डिग्री कालेज से बाई का बाग डॉट का पुल तक निकली। वहां से कालेज वापस लौटी। रैली में अपर नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास, जोनल अधिकारी राजकुमार गुप्ता, अतिक्रमण प्रभारी लालमणि यादव, आर्य कन्या डिग्री कालेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल, प्राचार्य उर्मिला श्रीवास्तव, आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुधा श्रीवास्तव, ब्रांड एंबेसडर अनुपमा श्रीवास्तव आदि शामिल रहीं।
दुकानदारों को बांटा गया डस्टबिन
इलाहाबाद : व्यापारियों ने सोमवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता को 150 डस्टबिन सौंपा। व्यवसायी वीरेंद्र कुमार साहू, सुमित गुप्ता ने लीडर रोड स्थित एक होटल में 50-50 डस्टबिन प्रदान किया। जबकि व्यवसायी रतन अग्रवाल द्वारा महापौर कार्यालय में 50 डस्टबिन दिया गया। डस्टबिन को महापौर ने लीडर रोड पर रेलवे स्टेशन के आसपास दुकानदारों को वितरित कराया। ताकि दुकानदार कूड़े को उसमें रखें।
42 अस्पतालों, होटलों में कूड़े निस्तारण के इंतजाम
इलाहाबाद: नगर निगम प्रशासन की सख्ती पर शहर के 42 होटल, अस्पतालों और रेस्ताराओं में कूड़ा निस्तारण के प्रबंध किए गए हैं। इसका सत्यापन सोमवार को हरीभरी के स्टॉफ द्वारा किया गया। सांस्कृतिक केंद्र, होटल कान्हा श्याम, होटल लीजेंड, होटल सम्राट, होटल रामा कृष्णा, होटल यात्रिक, होटल ग्रैंड कांटीनेंटल, होटल प्रयाग इन, काफी हाउस, एलचिको रेस्तरां, कामधेनु, मुक्ता नंदन, पैराडाईस, मैकडोनाल्ड रेस्तरां आदि में ये इंतजाम किए गए हैं।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…