Categories: EntertainmentUP

विदेश तक प्रयाग संगीत समिति की छाप

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : प्रयाग संगीत समिति के 81वें दीक्षांत समारोह में गुरुवार को मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिरीक्षक एवं निदेशक उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र आनंद वर्धन शुक्ल ने कहा कि प्रयाग संगीत समिति की छाप विदेश तक है। हाल ही में वह देश से बाहर गए थे। वहां पर यहां की गायन ट्रेनिंग मिली थी। प्रयाग संगीत समिति शानदार काम कर रही है। उन्होंने मेरिट होल्डरों को पुरस्कार वितरित किए।

कार्यक्रम का प्रारंभ विष्णु दिगंबर पुलष्कर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ। मुख्य अतिथि आनंद वर्धन शुक्ल ने कहा कि प्रयाग संगीत समिति बहुत अच्छा काम कर रही है। युवाओं को कौशल में निखा रही है। उन्होंने समिति की पत्रिका स्मारिका 2018 का विमोचन किया। इससे पहले प्रार्थना अध्यापिका कृष्णा गुहा के निर्देशन में तबले पर विनय कुमार, छात्र-छात्राओं में पूनम यादव, वंदना सिंह, पूजा, प्रिया त्रिपाठी, अनु थापा ने किया। सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। दीक्षांत समारोह में गोल्ड और सिल्वर मेडल टापर्स को पुरस्कार बांटे गए। सभी विषयों में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी प्रवीण में सुश्री पूजा परिहार (गायन) एवं प्रभाकर में सुकन्या साहा (रवींद्र संगीत) और सैन्य ज्योति विश्वास (रवींद्र संगीत) को पुरस्कृत किया। डायरेक्टर देवेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव हरिओम श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार, टीचर उमा दीक्षित आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago