कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की बेरहमी से पिटाई कर हत्या के मामले में डीएम सुहास एलवाई ने आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने दिवंगत छात्र के छोटे भाई को सुरक्षा के मद्देनजर इलाहाबाद में रहने के दौरान गनर मुहैया कराया है।
डीएम ने सोमवार दोपहर सरेआम दिल दहला देने वाली इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो को देखा। बताया कि आरोपियों की इस हरकत को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। बताया कि आपराधिक धाराओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) और गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। डीएम के मुताबिक दिवंगत छात्र दिलीप के छोटे भाई महेश को गनर मुहैया करा दिया गया है। दरअसल, महेश से डीएम ने अपने आवास पर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। महेश ने सुरक्षा का वास्ता दिया तो उन्होंने फौरन गनर के लिए निर्देशित कर दिया। डीएम ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए शासन को पत्र भेजा जा रहा है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…