कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद: शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) में आयोजित दो दिवसीय मंडलीय पुष्प एवं शाकभाजी प्रदर्शनी बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें विभिन्न श्रेणी के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ओवरआल प्रतियोगिता में व्यक्तिगत उद्यान में प्रभारी मोतीलाल नेहरू उद्यान (चंद्रशेखर आजाद पार्क) को सर्वश्रेष्ठ पहला पुरस्कार के रूप में अब्दुल कादिल चुनौती रनिंग कप प्रदान किया गया।
सर्वश्रेष्ठ द्वितीय विजेता एडीए उपाध्यक्ष भानुचंद्र गोस्वामी और सर्वश्रेष्ठ तृतीय विजेता खुशहाल पर्वत की खुशबू टंडन रहीं। इन्हें विशेष पुरस्कार मिले। एडीए उपाध्यक्ष को कई वर्ग में पुरस्कार मिले हैं। पुरस्कार वितरण अपर नगर आयुक्त (प्रथम) ऋतु सुहास ने किया। उन्होंने पार्क व शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए लोगों का आह्वान किया। अंत में अधीक्षक राजकीय उद्यान उमेश चंद्र उत्तम ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि जो प्रतिभागी किन्हीं कारणों से पुरस्कार पाने से वंचित रह गए हैं, वे किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय आकर ले सकते हैं। वहीं, प्रदर्शनी देखने के लिए दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ जुटी। रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, तरह-तरह की रंगोली और सूखे फूलों से की गई सजावट भी लोगों को खूब भा रही थी। पापकार्न बिस्किट, फ्रूटक्रीम, फ्रूटचीज जैसे आइटम भी प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे थे।
इन्हें मिला विभागवार विशेष पुरस्कार
-विभाग संख्या एक और चार, छह के सर्वश्रेष्ठ विजेता एडीए उपाध्यक्ष को गमले में मौसमी फूल
-विभाग दो के सर्वश्रेष्ठ विजेता मुख्य अभियंता रेल विद्युतीकरण को शोभाकार एवं हरे-भरे पौधे
-विभाग तीन के सर्वश्रेष्ठ विजेता मिसेज चौधरी पवन बिहार, ओल्ड कैंट को कैक्टस एवं सकूलेंटस के पौधे -विभाग चार के लिए न्यू कैंट की सुनीता देवी मौर्या -विभाग पांच के लिए हरिमोहन महाप्रबंधक इलाहाबाद बैंक को कटे मौसमी फल
-विभाग छह के लिए स्वराज भवन, संग्रहालय को कटे फूल
-विभाग सात के महिला वर्ग के लिए पुष्प विन्यास में सर्वश्रेष्ठ विजेता पन्ना लाल रोड की इंदिरा ढींगरा, बच्चे वर्ग में पन्ना लाल रोड की लावण्या ढींगरा और बच्चों मालियों वर्ग में मलाकराज के अनुराग रंजन
-विभाग आठ के लिए शाकभाजी में सर्वश्रेष्ठ विजेता स्माइल गंज के विजय बहादुर मौर्या
-विभाग संख्या नौ के लिए फल में सर्वश्रेष्ठ विजेता बाकराबाद के अन्नू भइया पटेल
-विभाग 10 के लिए राजकीय संस्थागत के लिए सर्वश्रेष्ठ विजेता प्रभारी मोती लाल उद्यान को जगमल राजा रनिंग शील्ड, कटे गुलाब के फूल वर्ग के लिए प्रभारी बैंड स्टैंड उद्यान राजकीय उद्यान, कटे मौसमी फूल वर्ग के लिए प्रभारी मोती लाल उद्यान
-विभाग 11 के लिए व्यक्तिगत वर्ग में सर्वश्रेष्ठ विजेता खुशहाल पर्वत की खुशबू टंडन और व्यक्तिगत लाल मिर्च अचार के लिए मोती लाल नेहरू फार्म्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इफ्को फूलपुर
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…