इलाहाबाद : एलएलबी छात्र दिलीप सरोज को बेरहमी से पीटकर मार डालने का आरोपी टीटीई विजय शंकर सिंह गिरफ्तार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार सुबह उसे सुल्तानपुर के बस अड्डे से दबोचा। इलाहाबाद लाकर विजय से लंबी पूछताछ हुई। विजय ने कबूल किया कि बीयर के नशे में वह मरणासन दिलीप पर हमला करता रहा था। विजय ने अफसरों के सामने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी ईट और लोहे का राड बरामद कर लिया। विजय फैजाबाद में बैंककर्मी दोस्त के यहां पनाह लेने के बाद दिल्ली भाग गया था। हत्याकांड के तीन आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।
मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने उसे मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी ने बताया कि विजय सुल्तानपुर के कूडे़भार थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव के रहने वाले राधेश्याम सिंह का बेटा है। विजय ने इलाहाबाद के कर्नलगंज स्थित जहरुल हसन रोड पर किराए का मकान भी ले रखा था। विजय उस रात बीयर पीने के बाद दोस्तों के साथ कलिका रेस्टोरेंट में खाना खाने गया। वहां दिलीप और उसके साथियों से मारपीट हुई। विजय का कहना है कि पहले दिलीप ने हमला किया। फिर जमकर मारपीट हुई। विजय ने कबूल किया कि नशे की हालत में वह दिलीप को राड से पीटता रहा।
एसएसपी के मुताबिक, घटना के बाद विजय अधिवक्ता तेज भान सिंह के साथ कर्नलगंज थाने तक गया था। वह बाहर बैठा था जबकि वकील और अन्य आरोपी थाने के अंदर गए। वहां इंस्पेक्टर से कहासुनी के बाद सभी लौट गए। यहां से फरारी के बाद विजय सुल्तानपुर भागा, वहां से फैजाबाद में अपने बैंककर्मी मित्र अशोक के घर पनाह ली। पुलिस के पहुंचने से पहले विजय मोबाइल छोड़ वहां से दिल्ली भागा। फिर बस से सुल्तानपुर आया तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। मारपीट में विजय भी जख्मी हुआ था। उसकी आंख के पास चोट है। इस मामले में वेटर मुन्ना चौहान, रामदीन मौर्या और ज्ञान प्रकाश अवस्थी पहले ही जेल जा चुके हैं। बता दें कि शुक्रवार की रात कारपेंट्री चौराहे पर कलिका रेस्टोरेंट में एलएलबी छात्र दिलीप सरोज और उसके साथियों के बीच टीटीई विजय शंकर से मारपीट हुई थी। बाद में विजय और उसके साथियों ने दिलीप को सड़क पर पीटा था। कोमा में पहुंचे दिलीप की मौत के बाद इलाहाबाद में बवाल शुरू हो गया था। एसएसपी के मुताबिक, सभी आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…