Categories: UP

स्वच्छ सर्वे टीम ने किया दस्तावेजों की

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के लिए संगमनगरी पहुंची केंद्र सरकार की टीम ने गुरुवार को नगर निगम सदन हाल में सर्वे शुरू कर दिया। टीम के सदस्यों ने स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार घंटों एक-एक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की। वहीं, सफाई के संबंध में निगम की ओर से तैयार कराए गए वीडियो को प्रोजेक्टर के जरिए प्रस्तुतीकरण किया।

सरकार ने स्वच्छ सर्वे के लिए थर्ड पार्टी एजेंसी (कार्बी) का चयन किया है। गुरुवार को विनय कुमार के नेतृत्व में टीम ने सर्वे का कार्य शुरू कर दिया है। दो सदस्यों ने शहर में सार्वजनिक शौचालय (84), सफाई कर्मियों (3295) और कूड़ा वाहनों की संख्या, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन (डीटीडीसी), बसवार स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट की दशा, कूड़ा डंपिंग स्थलों की संख्या, कामर्शियल और नान कामर्शियल एरिया, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था आदि से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की। सभी दस्तावेजों को स्कैन भी कराया, जो उनके मोबाइल एप पर तत्काल डाउनलोड भी हो जा रहा था। टीम इन दस्तावेजों के आधार पर भौतिक सत्यापन करेगी और लोगों से फीडबैक भी लेगी। डीटीडीसी सभी 80 वार्डो में लेकिन शत-प्रतिशत कार्य 62 वार्डो में होने की बात कही गई।

करीब 36 हजार लोगों के कूड़ा न देने की भी बात आई। अफसरों ने सदस्यों को कुंभ मेले के मद्देनजर शहर में हो रहे विकास कार्यो की भी जानकारी दी, क्योंकि तमाम सड़कें खोदी हुई हैं। टीम के 21 फरवरी तक यहां रहने की उम्मीद है। बता दें कि तीन स्तरीय सर्वे के लिए कुल 4000 अंक निर्धारित है। इसमें 1400 अंक कार्य प्रणाली, 1200 डाक्यूमेंटेशन और 1400 अंक सिटिजन फीडबैक व ग्राउंड सर्वे के लिए तय है। सर्वे के दौरान नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया, अपर नगर आयुक्त प्रथम ऋतु सुहास, पर्यावरण अभियंता राजीव राठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र, आइटी अफसर मणिशंकर त्रिपाठी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

14 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

15 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

20 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

21 hours ago