कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : हंडिया में अवैध खनन मामले में दर्ज मुकदमे की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। जांच मिलने के बाद शुक्रवार को एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन कर दिया। अब सात सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। इसमें खनन विभाग और राजस्व अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी।
गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन के संबंध में हंडिया थाने में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश को मंजूरी दी थी। कोर्ट में दाखिल जिलाधिकारी के हलफनामे में बताया गया था कि विवेचक उप निरीक्षक बृजेश कुमार को प्राथमिकी की फाइनल रिपोर्ट लगाने पर निलंबित कर दिया गया। कोर्ट ने जिलाधिकारी के अवैध खनन न पाए जाने की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए याचिका निस्तारित की थी। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।
एसपी क्राइम बृजेश मिश्र के मुताबिक विवेचना इंस्पेक्टर सालिगराम के निर्देशन में सात सदस्यीय टीम करेगी। इसमें सर्विलांस, स्वॉट टीम को लगाया गया है। खनन के इस गंभीर मामले में अधिकारियों की मिलीभगत की जांच भी की जाएगी।
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…