Categories: CrimeNational

अवैध खनन की जांच को एसआइटी का गठन

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : हंडिया में अवैध खनन मामले में दर्ज मुकदमे की जांच हाईकोर्ट के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। जांच मिलने के बाद शुक्रवार को एसपी क्राइम बृजेश मिश्र ने एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) का गठन कर दिया। अब सात सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी। इसमें खनन विभाग और राजस्व अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी।

गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन के संबंध में हंडिया थाने में दर्ज प्राथमिकी की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपने के आदेश को मंजूरी दी थी। कोर्ट में दाखिल जिलाधिकारी के हलफनामे में बताया गया था कि विवेचक उप निरीक्षक बृजेश कुमार को प्राथमिकी की फाइनल रिपोर्ट लगाने पर निलंबित कर दिया गया। कोर्ट ने जिलाधिकारी के अवैध खनन न पाए जाने की रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए याचिका निस्तारित की थी। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।

एसपी क्राइम बृजेश मिश्र के मुताबिक विवेचना इंस्पेक्टर सालिगराम के निर्देशन में सात सदस्यीय टीम करेगी। इसमें सर्विलांस, स्वॉट टीम को लगाया गया है। खनन के इस गंभीर मामले में अधिकारियों की मिलीभगत की जांच भी की जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

36 mins ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

1 hour ago