अतीक करीबी बिल्डर, प्रापर्टी डीलर भागे
इलाहाबाद : पूर्व सांसद अतीक अहमद उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ के करीबियो पर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। जमीन, मकान कब्जा करने, धमकी देकर सस्ते मे जमीन खरीदने वाले अतीक के करीबियो की धरपकड़ पुलिस ने तेज कर दी है। ऐसे मे तमाम बिल्डर और प्रापर्टी डीलर शहर से भाग खड़े हुए है। पुलिस ने अतीक के करीबी भू माफिया की सूची भी तैयार की है। इसी आधार पर अब गिरफ्तारी शुरू हो गई है। भू माफिया, सरकारी कर्मचारी गठजोड़ भी सामने आया है। गुरुवार को पुलिस ने अतीक के करीबी रेलकर्मी और रोडवेज कर्मी को गिरफ्तार किया तो खलबली मच गई। पूर्व सांसद अतीक अहमद इन दिनो देवरिया जेल मे है जबकि अशरफ फरार घोषित है। अशरफ के घर की दो बार कुर्की हो चुकी है। अतीक और अशरफ के तमाम करीबी जेल भेजे जा चुके है। अधिकारियो को लगातार शिकायते मिल रही थी कि कुछ भू माफिया जबरन जमीन कब्जा कर रहे है। इसी आधार पर पुलिस ने भू-माफिया आबिद अली और उसके भाई वदूद व अतीक अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि पूर्व सांसद अतीक के रिश्तेदार आबिद के पिता रफीक उर्फ गुलफुल और लेखपाल राजकुमार सागर वांछित है। इनकी तलाश जा रही है। अब एंटी भू-माफिया टीम अवैध रूप से बनाए गए भवन व अन्य निर्माण को जमीदोज करने की कार्रवाई करेगी।
दारागंज में रिटायर्ड फौजी की पत्नी से लूट
इलाहाबाद : दारागंज इलाके में बेखौफ बदमाशों ने सरेराह रिटायर्ड फौजी के गले में झपट्टा मारकर चेन और मंगलसूत्र लूट लिया। शोर मचाने पर झपटमार धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जार्जटाउन थाना क्षेत्र के अल्लापुर तिलक नगर में रहने वाले राम सुमेर पांडेय रिटायर्ड फौजी हैं। उनकी पत्नी सुधा पांडेय दारागंज इलाके में स्थित मंदिर में दर्शन करने गई थीं। वहां से लौट रही थीं, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
छात्रा से छेड़खानी, विरोध पर धमकी
इलाहाबाद : मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कटघर इलाके में सरेराह छात्रा से छेड़खानी हुई। विरोध पर शोहदों ने छात्रा को धमकी भी दिया। बलुआघाट निवासी एक कारोबारी की बेटी कटघर में कोचिंग पढ़ने जाती है। वह कोचिंग से पैदल लौट रही थी, तभी रास्ते में बाइक सवार युवकों ने अश्लील कमेंट किया। शोर मचाने पर शोहदों ने धमकी दी तो राहगीर दौड़ पड़े। लेकिन शोहदे भाग निकले। हालांकि पुलिस का कहना है कि उनके पास तहरीर नहीं आई है।
इलाहाबाद मे यमुना पुल को खतरा, खनन पर रोक
इलाहाबाद : यमुना मे नए पुल के नीचे हो रहे बालू खनन पर डीएम सुहास एलवाई ने रोक लगा दी है। दरअसल, खनन से यमुना के पुल पर खतरे की आशंका जताई जा रही है। बताते है कि पुल के नीचे ही पिल के कुछ दूर पर बालू का खनन हो रहा है। पिछले हफ्ते ही यहां खनन का पट्टा जारी हुआ था। इसके बाद से दो सौ से ज्यादा नावे और सैकड़ो श्रमिक बालू खनन मे जुटे है। भोर से ही खनन शुरू हो जाता है जो शाम तक चलता है। पुल पर खतरे की आशंका की शिकायत पर डीएम ने एडीएम प्रशासन को जांच सौपी। एडीएम प्रशासन महेद्र कुमार राय ने जिला खनन अधिकारी को बीपी यादव को भूगर्भ वैज्ञानिको के साथ मौके पर जाकर छानबीन कराने को कहा। जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने पुल के पास खनन पर रोक लगा दी है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि अब पुल के पास और बीच धारा मे खनन की शिकायत आई तो पट्टाधारको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। साथ ही पट्टा निरस्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। नया यमुना पुल प्रयाग को मध्य प्रदेश, बुंदेलखंड के साथ ही मीरजापुर, सोनभद्र और बिहार व झारखंड से सीधे जोड़ता है। इसके अलावा केबल पर लगभग चार सौ करोड़ की लागत से बने यह पुल इलाहाबाद के लिए गौरव भी है।
10 वीं में तीन मुन्ना भाई धरे गये
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को 10 वीं की परीक्षा के दौरान तीन परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। वहीं हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में कुल सात नकलची पकड़े गए।
जिले के मेजा स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज में शुक्रवार को 10 वीं की अंग्रेजी की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। पकड़े गए परीक्षार्थियों में दो छात्र और एक छात्रा है। बालक इंटर कालेज मोतिहा से एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। इसके खिलाफ निष्कासन की संस्तुति कर दी गई है। शाम की पाली में इंटरमीडिएट गणित की परीक्षा में तीन छात्रों को परीक्षा दल ने नकल करते पकड़ा। इस तरह से शुक्रवार को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में नकलचियों की कुल संख्या सात रही। इंटरमीडिएट में तीन परीक्षार्थियों में जनता इंटर कालेज मांडा से एक, मां राजरानी इंटर कालेज मदनुपर बघला से एक और सार्वजनिक इंटर कालेज फूलपुर से एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया।
20599 परीक्षार्थी अंग्रेजी में गैरहाजिर रहे
इलाहाबाद : हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 97844 है। नकल में सख्ती के कारण 20599 ने परीक्षा छोड़ दी। 77245 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। सुबह की पाली में ही इंटर संगीत गायन, वादन और नृत्यकला की परीक्षा भी थी। जनपद में इन विषयों की परीक्षा के लिए 346 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 31 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
अपेक्षा अनुरूप नहीं है मानक कटौती
इलाहाबाद : द इनकम टैक्स बार एसोसिएशन इलाहाबाद और आल इंडिया टैक्स फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिशनर्स (नार्थ जोन) के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को आयकर विभाग में बजट पर सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता नई दिल्ली से आए सीए एके श्रीवास्तव ने कहा कि बजट में मानक कटौती अपेक्षा अनुरूप नहीं हुई है। करदाता को साढ़े पांच हजार की ही छूट मिली है।
‘एनालिसिस ऑफ यूनियन बजट 2018 एंड इट्स इम्पैक्ट ऑन डायरेक्ट टैक्सेज’ पर सेमिनार में चर्चा हुई। मुख्य वक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को मानक कटौती की सीमा 40 हजार से ज्यादा रखनी चाहिए थी। ट्रांसपोर्ट भत्ता और मेडिकल भत्ता को खत्म करके इसे लाया गया है। सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों को इसका बहुत फायदा नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार ने बजट में सीनियर सिटीजन के लिए काफी कुछ किया है। बैंक में ब्याज दर से लेकर मेडिकल में छूट बढ़ाई है। मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त राजीव जैन और विशिष्ट अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त सुबचन राम ने भी बजट पर प्रकाश डाला। टैक्स की बारीकियों को बताया। इस दौरान अधिवक्ता अरविंद कुमार, राजेंद्र कुमार चोपड़ा आदि मौजूद रहे।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…