कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : रंगदारी न देने पर शनिवार दोपहर कुछ युवकों ने ग्लोबल लाइब्रेरी के बाहर बमबाजी कर दी। इससे वहां खलबली मच गई। छर्रा लगने से एक जख्मी मामूली रूप से जख्मी हो गया। कर्नलगंज पुलिस ने ¨हदू हॉस्टल के अंत:वासी नित्यानंद यादव और उसके साथी छात्र आशुतोष पाठक व सुनील यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कटरा में साइंस फैकल्टी के सामने प्रीति प्रकाश की ग्लोबल लाइब्रेरी है। वहां छात्र-छात्राएं बैठकर अध्ययन करते हैं। आरोप है कि करीब ढाई बजे वहां आशुतोष पाठक व सुनील यादव पहुंचे। काउंसलर व कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनके सीनियर छात्र नित्यानंद का कॉलर पकड़कर धमकी दिए हो। दस मिनट के भीतर चुपचाप 20 हजार पहुंचा देना। दफ्तर में रखे अखबार में नंबर लिखकर चले गए। इस बीच काउंसलर विनोद, ओम प्रकाश समेत अन्य लोग पुलिस थाना जाने की तैयारी करने लगे। तभी बाइक से पहुंचे दो युवकों ने बमबाजी शुरू कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लाइब्रेरी के छात्रों ने दौड़कर एक शख्स को पकड़ लिया तो उसने फिर बम पटक दिया और फिर दूसरे साथी के साथ भाग निकला। घटना की जानकारी होते ही एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी सिद्धार्थ शंकर मीणा, कर्नलगंज सीओ व इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर छानबीन की। वहां से एक जिंदा बम मिला। उधर, मामूली रूप से जख्मी छात्र भी घटना स्थल से चला गया, जिस कारण पुलिस को उसका नाम व पता नहीं मिल सका। इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ओम प्रकाश की तहरीर पर नित्यानंद समेत तीन छात्रों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया
डेढ़ माह पहले भी हुआ था झगड़ा
पुलिस का कहना है कि करीब डेढ़ माह पहले भी नित्यानंद लाइब्रेरी में कुछ छात्रों की फीस कम कराने को लेकर गया था। तब उसके और लाइब्रेरी के कर्मचारियों के बीच झगड़ा हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छात्रों को बुलाया तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था।
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बड़ी संख्या में पंजाब के…