कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : शहर की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए अब दूसरी केंद्रीय टीम आ गई है। चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को कटरा, अल्लापुर और नैनी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था देखी। लोगों से फीडबैक लेने संग कई स्थानों पर फोटोग्राफी भी की गई।
टीम के दो सदस्यों ने सिविललाइंस क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग, ज्वाला देवी स्कूल, सेंट एंथनी स्कूल, सेंट जोसेफ कालेज, सेंट मेरीज स्कूल, पुलिस लाइन, कमिश्नरी, म्योर रोड, अशोक नगर में नेवादा मलिन बस्ती, जार्जटाउन का जायजा लिया। सदस्य महात्मा गांधी मार्ग पर सिविल लाइंस व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से भी मिले। उनसे आधार कार्ड भी मांगा गया। जिनके पास आधार कार्ड नहीं थे, उन्हें रखने की हिदायत दी गई। कहा जा रहा है कि आधार कार्ड देखने का मकसद ये था कि जो व्यक्ति जिस दुकान पर है, वह उसी का है अथवा नहीं। स्कूलों में कंपोस्ट पिट देखे गए और प्रधानाचार्यो से जागरूकता आदि से संबंधित फीडबैक लिए गए। दो सदस्यों ने बाघंबरी मठ, तिलकनगर, अलोपीबाग, अलोपीदेवी मंदिर, कीडगंज में त्रिवेणी रोड पर कबाड़ मार्केट का निरीक्षण किया।
इसके बाद सदस्यों ने नैनी के काजीपुर, अंबेडकरनगर मलिन बस्ती का जायजा लिया। सदस्यों ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के तहत सभी जोनों में 10-10 घरों में जाकर गीला-सूखा कूड़ा रखने के लिए हरी और नीली डस्टबिन के भी इंतजाम देखे। अंत में सभी बसवार स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट भी देखने पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि प्लांट में मशीनें चलते हुए मिलीं। प्लांट भी साफ-सुथरा था। बता दें कि निगम के ब्योरे के मुताबिक मौके पर व्यवस्थाएं न मिलने पर ये टीम निगेटिव मार्किंग भी करेगी। टीम गुरुवार को जोन एक खुल्दाबाद और जोन दो मुट्ठीगंज क्षेत्र का जायजा लेगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…