इलाहाबाद । देश तथा प्रदेश की राजनीति को केंद्र में रखकर संगमनगरी इलाहाबाद में पोस्टर बनाने वाले कांग्रेसी नेता ने एक बार फिर अपने द्वारा बनाये गये पोस्टर से चर्चा में है। जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश में पोस्टर बॉय के नाम से मशहूर हसीब ने इस बार अपने पोस्टर से भाजपा पर निशाना साधा है. इलाहाबाद के सुभाष चौक पर लगे एक पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के रेणुका चौधरी की हंसी पर एक तंज को महिलाओं का अपमान बताया गया है।
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना कौरवों से की गई है। इसके साथ ही इस पोस्टर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजु पर भी निशाना साधा गया है। लोकसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की हंसी पर पीएम नरेंद्र मोदी के तंज पर संगम नगरी इलाहाबाद के इस कांग्रेसी नेता ने विवादित पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी को धृतराष्ट्र के रुप में दर्शाया गया है। कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी की तुलना द्रौपदी से करते हुए चीर हरण का दृश्य पोस्टर में दिखाने की कोशिश की गई है। इस पोस्टर में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को केशव यानि कृष्ण के रुप में दिखाया गया है।
पोस्टर में ‘रक्षमाम् राहुल गांधी’ लिखकर महिला के अपमान की रक्षा करने की मांग की गई है. जबकि पोस्टर में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी की तस्वीरों को भी जगह मिली है. पोस्टर में कैप्शन लगाया गया है कि एक स्त्री की हंसी दुर्योधन को खल गई थी. याद करो सौ कौरवों की चिता जल गई थी. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है.
विवादित पोस्टर जारी करने वाले कांग्रेस के जिला महासचिव हसीब अहमद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश की महिलाओं से माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं. वहीं लोकसभा में महिला सांसद की हंसी की रामायण के पात्र से तुलना कर उन्होंने पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है.
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…