कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : सैम हिग्गिन बॉटम युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नॉलाजी एंड साइंस (शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल बुधवार को सुबह से शाम तक सिविल लाइंस थाने में बैठे रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कुलपति सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे। एसपी क्राइम बृजेश मिश्र और उनकी टीम ने कुलपति से 23 करोड़ घोटाले के संबंध में तीन घंटे पूछताछ की। कुलपति पुलिस के सवालों के जवाब देते रहे। सुबह ग्यारह बजे पहुंचे कुलपति शाम साढ़े चार बजे एसपी क्राइम के निर्देश मिलने के बाद थाने से रवाना हुए। एसपी क्राइम के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आरबी लाल पांच मार्च तक हर रोज थाने में सुबह से शाम तक हाजिरी भरनी है।
एक्सिस बैंक के तीन खातों के जरिए शुआट्स के 23 करोड़ रुपये का गबन हुआ है। मामले में शुआट्स और एक्सिस बैंक के तमाम अधिकारी जेल भेजे गए। इसी मामले में कुलपति आरबी लाल आरोपी हैं। शुआट्स के निदेशक प्रशासन आरबी लाल के भाई विनोद बी लाल इन दिनों बांदा जेल में हैं। गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए आरबी लाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने आदेश दिया कि आरबी लाल थाने में हाजिरी भर पुलिस का सहयोग करें। बुधवार को तयशुदा वक्त पर आरबी लाल अपने वकील प्रभाशंकर मिश्र और एमएम नकवी के साथ सिविल सिविल लाइंस थाने पहुंच गए।
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एसपी क्राइम बृजेश मिश्र पहुंचे और घोटाले के संबंध में उनसे पूछताछ की। इसके बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर एसपी सिंह और केके यादव ने भी उसने पूछताछ की। इसके बाद सीओ आलोक मिश्र को पूछताछ करनी थी लेकिन वह नहीं आए। शाम साढ़े चार बजे एसपी क्राइम से इजाजत लेकर आरबी लाल थाने से रवाना हो गए। मंगलवार को थाने में आरबी लाल की हाजिरी न होने पर पुलिस ने जीडी में तस्करा दर्ज किया था। इस पर शुआट्स प्रशासन का कहना है कि सोमवार को कोर्ट ने आदेश दिया। मंगलवार को एसएसपी, एसपी क्राइम, सीओ कर्नलगंज और सिविल लाइंस थाने में आरबी लाल की तरफ से पत्र दिया गया कि वह हाजिरी लगाने और जांच में सहयोग के लिए पुलिस जहां बुलाए आएंगे। ऐसे में मंगलवार को तस्करा दर्ज कराना जायज नहीं है।
अदालत के आदेश का पालन और जांच में सहयोग करेंगे
इलाहाबाद : सुबह से शाम तक थाने में बैठे कुलपति आरबी लाल का कहना है कि वह हर हाल में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे। उनका कहना ह कि सच्चाई हर हाल में सामने आएगी।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…