Categories: Crime

रेलवे में नौकरी के नाम पर तीन लाख ठगे

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : रेलवे की परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार राजीव कुमार से तीन लाख रुपये ठग लिए गए। पैसा मांगने पर उसे पीटा गया और धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने अपडेट सेंटर की ¨रपी श्रीवास्तव, निशांत ओझा और संदीप शर्मा के खिलाफ रिर्पोट दर्ज हुई, लेकिन एसएसपी के आदेश के बावजूद पुलिस ने धारा लगाने में ‘खेल’ कर दिया।

राजीव पुत्र नोखे लाल कौशांबी जिले के चरवा कस्बे का रहने वाला है। करीब दो साल पहले उसने रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन किया था। एडमिट कार्ड आया तो वह परीक्षा केंद्र पता करने के लिए अपडेट सेंटर झलवा पहुंचा। वहां अपडेट सेंटर की मालकिन ¨रपी, निशांत और मैनेजर संदीप से मुलाकात हुई। आरोप है कि तीनों ने उससे कहा कि परीक्षा उनके केंद्र में होनी है तो पास करवा देंगे और नौकरी भी लगवा देंगे।

राजीव उनके झांसे में आ गया तो तीन लाख रुपये और हाईस्कूल व इंटर की मार्कशीट, सर्टिफिकेट जमा करा लिया गया। परीक्षा परिणाम आया तो राजीव पास नहीं हुआ। वह दोबारा झलवा स्थित अपडेट सेंटर पहुंचा तो वहां कुछ नहीं था। पता किया तो जानकारी हुई कि कटरा मेरी लूकस स्कूल के पास वह सेंटर खुल गया है। राजीव जब वहां पहुंचकर प्रमाणपत्र व पैसे की मांग की तो उसकी पिटाई करते हुए धमकी दी गई। इससे परेशान पीड़ित ने दो बार कर्नलगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह का तर्क था कि धोखाधड़ी का मुकदमा बिना एसएसपी के आदेश के नहीं लिखा सकते। लेकिन जब एसएसपी आकाश कुलहरि ने शिकायत पर लिखित रूप से आदेश दिया तो फिर धाराओं में ‘खेल’ कर दिया गया। धोखाधड़ी की धारा न लगने से पीड़ित ने पुलिस की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

10 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago