चार पहिया के धक्के से युवक की मौत
आजमगढ़ : गंभीरपुर थाने से कुछ ही दूरी पर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की शाम पैदल जा रहे युवक को कार ने धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक स्थानीय लोग मौके पर जुटते उसकी मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी अनुज यादव (18) पुत्र स्व. श्रीराम यादव शुक्रवार की शाम किसी कार्यवश स्थानीय ¨बद्राबाजार जा रहा था। जैसे ही थाने के कुछ दूर पहले पेट्रोल पंप के पास पहुंचा कि वाराणसी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे धक्का मार दिया। चोट अनुज के सिर में लगी और वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। आस-पास के लोग जब तक कहीं ले जाने की तैयारी करते उसने दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों में मझला बताया गया है। लोगों का कहना है कि तीन माह पूर्व उसके पिता की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। घर में दूसरी मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
शिक्षक के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन
माध्यमिक शिक्षक संघ के हरिऔध नगर स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को संगठन की बैठक की गई। आदर्श इंटर कालेज हंडिया के अध्यापक ऋषि कुमार वर्मा पर हुए हमले के बाद भी एफआईआर तक दर्ज न किए जाने पर शिक्षक नेताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी। जिला मंत्री विजय सिंह ने कहा कि अध्यापक ऋषि कुमार वर्मा 20 फरवरी को इंटर विज्ञान की परीक्षा कराने के बाद अपने आवास पर वापस जा रहे थे।
शौचालय निर्माण में लापरवाही पर जतायी नाराजगी
मुहम्मदपुरविकास खण्ड के शिवराजपुर गांव में शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने शौचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान शौचालय निर्माण में लापरवाही पर नाराजगी जतायी और उसे दुरुस्त करने को कहा। वहीं कई अन्य शौचालय अधूरे थे, जिसे उन्होंने जल्द पूरा करने के लिए सेक्रेटरी व प्रधान को निर्देश दिये। मुहम्मदपुर ब्लाक के शिवराजपुर गांव में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बन रहे शौचालय का निरीक्षण डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार मिश्र ने किया।
पदोन्नति की मांग को लेकर अनुदेशकों का प्रदर्शन
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ द्वारा तीन दिवसीय गेट मी¨टग के बाद शुक्रवार को पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सदर तहसील में प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। कर्मचारियों ने अनुदेशक से कार्यदेशक पद पर पदोन्नति कार्यदेशकों से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति, पदनाम परिवर्तन व ग्रेड-पे परिवर्तन की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने कहा कि कर्मचारियों के हक के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। अगर शासन द्वारा हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि तीन दिन गेट मी¨टग के बाद शासन तक अपनी मांग को पहुंचाने के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया है। इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं प्रदर्शन करने के लिए संगठन आगे आएगा। इस मौके पर र¨वद्र श्रीवास्तव, हरिहर ¨सह, र¨वद्रनाथ यादव, अजय कुमार, वेचन प्रसाद, अवधेश आदि मौजूद थे।
मोबिल गोदाम में लगी भीषण आग मचा हड़कंप
आजमगढ़. शहर कोतवाली क्षेत्र के बेहद पॉश रिहायशी कालोनी में बने मोबिल गोदाम में लगी भीषण आग से हड़कंप मच गया। शुक्रवार की दोपहर दो बजे लगी इस आग को शाम पांच बजे तक किसी तरह से तरह से काबू पाया गया। इस घटना से लाखों का मोबिल व अन्य सामान जल गया। घटना में किसी व्यक्ति के झुलसने की खबर नहीं है। लेकिन इस भीषण अगलगी के बीच आसपास के मकान खाली करा लिए गए। पड़ोस के घरों में भी आग से काफी नुकसान हुआ है।
आग की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर बीस मिनट में मोबिल की दो सौ लीटर वाले ड्रम के फटने से आग का गुबार भड़क उठ रहा था। गुबार भड़कने से गरम मोबिल के छींटे पांस सौ मीटर दूर तक छिटक रहे थे। आग की घटना के लगभग डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड के न पहुंचने से लोगों में रोष रहा। डीएम कार्यायल पर फोन करने के बाद किसी तरह से एक फायर ब्रिगेड का वाहन वहां पहुंचा। कुछ ही देर में उसका पानी खत्म होने पर मोहल्ले के सबमरसबेल की मदद से पानी मुहैया कराया गया। शाम पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व हजारों की तादात में आम लोग मौजूद थे।
फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…