उसर और बंजर की जमीन को विद्यालय के नाम कराने का आरोप
आजमगढ़। फर्जी इंद्राज के सहारे उसर और बंजर की जमीन को विद्यालय के नाम कराने का आरोप लगाते हुए बरदह थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद विश्वकर्मा ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाई। उन्होंने उक्त प्रबंधक के विद्यालय के अभिलेखों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग
उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि गंभीरवन में कृष्णा कालेज के नाम से एक संस्था संचालित है। फर्जी इंद्राज के सहारे कालेज के प्रबंधक द्वारा 24 एकड़ ग्राम सभा के उसर और बंजर भूमि पर कब्जा कर विद्यालय का भवन खड़ा किया गया है। इसके साथ ही जमीन के कुछ भू-भाग पर तालाब का निर्माण कराकर मत्स्य पालन भी किया जा रहा है। शासन के निर्देश के बाद भी उक्त ग्राम सभा की जमीन से अभी तक अतिक्रमण को हटाया नहीं गया। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया कि उक्त भूमि से फर्जी इंद्राज को निरस्त कर संस्थापक, प्रबंधक और फर्जी इंद्राज करने वाले अधिकारी के विरुद्घ एफआईआर दर्ज कराएं
महिला अस्पताल का दूसरा गेट भी खोले जाने की मांग
आजमगढ़। जागो युवा सेवा संस्थान की टीम ने शुक्रवार को जिला महिला चिकित्सालय के बंद पड़े दूसरे गेट को खोले जाने को लेकर प्रभारी मुख्य चिकितसा अधीक्षक को पत्रक सौंपा। पत्रक में ओपीडी फीस से अधिक साइकिल स्टैंड फीस वसूले जाने पर भी आक्रोश जताया गया।
पत्रक में संयोजक विनीत सिंह ने कहा कि जिला महिला अस्पताल शहर के मध्य में स्थित है। परिसर में दो गेट है। जिसमें एक गेट बड़ा देव से चौक जाने वाले मार्ग पर है तो दूसरा बड़ादेव से एलवल मार्ग पर है। बड़ादेव से चौक जाने वाले मार्ग पर स्थित अस्पताल का गेट ही प्रतिदिन खोला जाता है। वहीं दूसरा गेट प्राय: बंद रहता है। एक ही गेट से परिसर में आने और जाने से अक्सर ही जाम का झाम लग जाता है और मरीजों को लेकर आने वाले तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं मुख्य गेट के पास ही साइकिल स्टैंड का संचालन किया जा रहा है।
शातिर चोर की हुई गिरफ्तारी
कप्तानगंज। थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव निवासी एक व्यक्ति के घर में गुरुवार की रात छत के रास्ते भीतर घुसकर दस हजार रुपये नगदी सहित डेढ़ लाख के आभूषणों की चोरी करने वाले पड़ोसी चोर को शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 48 हजार रुपये बरामद हुआ। चोरी गए आभूषणों को वह अंबेडकर नगर जिले में बेच दिया है। ऐसे में पुलिस उक्त दूकानदार के यहां दबिश देने गई हैं। जहां वह बेचा है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव निवासी संजय यादव गुरुवार की रात परिवार के साथ मकान में सोए थे। रात को छत के रास्ते इनका पड़ोसी बृजभान उर्फ शोभा छत के रास्ते संजय के मकान में घुस गया और दस हजार रुपये नगदी सहित डेढ़ लाख से अधिक का आभूषण चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद संजय ने पुलिस को बताया। साथ ही चोर की तलाश में जुट गया। दोपहर करीब ढाई बजे संजय के इशारे पर पुलिस ने बृजभान को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से करीब 48 हजार रुपये बरामद हुई। इसके बाद शक यकीन में बदल गया। पुलिस बृजभान से पूछताछ करने लगी। इस दौरान उसकी निशानदेही पर उसके घर के पास से नाले में कान का झूमका और बाली फेंकी मिली। पूछताछ के दौरान बृजभान ने बताया कि वह चोरी के आभूषणों को अंबेडकर नगर जिले के एक दुकानदार के यहां बेचा है। पुलिस गिरफ्तार बृजभान को लेकर अंबेडकर नगर जिले के उक्त दुकानदार के यहां गई हुई है। जहां वह आभूषणों को बेचा है।
शादी का झांसा देकर बनाई अश्लील फोटो, किया वायरल
रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को उसके गांव का ही एक युवक विवाह का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान किशोरी का अश्लील फोटो खींच कर वायरल भी कर दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़िता किशोरी के परिजनों ने विरोध करना शुरू किया,तो युवक और उसके परिवार वाले किशोरी की मां को मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया। इस पर पुलिस ने युवक सहित उसके परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रौनापार थाने के एक गांव की 17 वर्षीया लड़की को उसके गांव का ही एक युवक पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। इस दौरान शादी करने की भी बात करता रहा। लड़की उसके बहकावे में आ गई। इसका फायदा उठाते हुए युवक अवैध संबंध बनाने से भी गुरेज नहीं किया। परिजनों ने शादी करने की बात चलाई तो युवक विदक गया और शादी करने से इंकार कर दिया। उल्टे युवक ने लड़की का अश्लील फोटो खींच कर वेबसाइट पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर लड़की की मां युवक के घर शिकायत करने पहुंची,तो युवक के परिजनों ने लाठी-डंडे से लैस होकर मारने-पीटने के लिए दौड़ा लिया। लड़की की मां की तहरीर पर रौनापार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम को युवक जितेंद्र यादव पुत्र रमेश यादव और उसके पिता रमेश, माता लालती, बहन रीना,सीमा,अर्चना,भाई नागेंद्र और महेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को रोक लगाने में फेल साबित हो रही रानी सराय पुलिस
रानी की सराय थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव में शुक्रवार की रात में पेड़ के सहारे मकान में प्रवेश कर गए और बक्से में रखा लगभग पांच लाख का माल उठा ले गए। पुलिस तहरीर पर जांच कर रही है। रानी की सराय थाने के मझगांवा गांव निवासी जयंत सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह के मकान में शुक्रवार की रात में परिजन एक हिस्से में सो रहे थे। चोर मकान से सटे एक पेड़ की डाल के सहारे छत से होते हुए साड़ी का फंदा बनाकर नीचे उतर कर कमरे का ताला तोड़ कर घुस गए। कमरे में रखा दो बक्सा उठा ले गए और सामने लगे दरवाजे के रास्ते से भाग निकले। परिजन शनिवार की सुबह उठे तो दरवाजा खुला देख अवाक रह गये। अंदर देखा तो बक्सा नदारत था।
परिजनों के अनुसार बक्से में सोने की दो चेन,एक अंगूठी, हार, बाली, मांगटीका, झुमका समेत कई कीमती साड़ी थी, जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रुपये तक है। पीड़ित की सूचना पर सुबह मौके पर बीट के एसआई पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया,मगर चोरों का पता नहीं चल सका। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तहरीर ली। रानी की सराय थानाध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इधर चोरी की घटना से ग्रामीणों मे बहुत ज्यादा आक्रोश है
प्रधानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो प्रधान संघ देगा सामूहिक इस्तीफा
तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई। इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधानों के उत्पीड़न पर विस्तृत चर्चा हुई तथा संघर्ष की रणनीति बनायी गयी। सभी ग्राम प्रधानों ने सामूहिक इस्तीफे का प्रस्ताव भी रखा।
प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष वकील चौरसिया ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा विकास कार्यो की आड़ में प्रधानों का उत्पीड़न कियाजा रहा है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने प्रधानों को आश्वस्त किया कि वह निराश व हतोत्साहित न हो, किसी भी कीमत पर मान-सम्मान पर आंच नहीं आने दी जायेगी। जिला उपाध्यक्ष राजबीर सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान आवास, सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन, शौचालय निर्माण कार्य सहित सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओ के संचालन में सहयोग कर रहे है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा एफआईआर की धमकी देकर भयमुक्त वातावरण पैदा किया जा रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…