Categories: UP

होली पर परिषदीय शिक्षकों का वेतन मिलने का का रास्ता साफ

यशपाल सिंह

आजमगढ़. परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को होली पर वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। फरवरी माह का वेतन उपस्थिति रजिस्टर पर ग्राम प्रधानों के बिना हस्ताक्षर के भुगतान होगा। अगली बार प्रधान उपस्थिति पर जब तक अपना हस्ताक्षर नहीं करेंगे, तब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को पहले प्रधानाध्यापक की ओर से उपस्थिति रजिस्टर हस्ताक्षर के बाद वेतन का भुगतान किया जाता था। इस बीच दो माह पूर्व मंडलायुक्त के रविंद्र नायक ने परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम प्रधानों को फरमान जारी किया था। उपस्थिति रजिस्टर पर ग्राम प्रधानों के हस्ताक्षर और मुहर लगने के बाद ही वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया था। इस पर फरवरी माह का वेतन बिल तैयार होने पर प्रधानों की ओर से उपस्थिति पर मुहर न लगने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने मंडलायुक्त के आदेश के पालन में शिक्षकों के वेतन पर रोक लगा दिया था। इसे लेकर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष अनीता साइलेस ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से भेंट की। होली पर वेतन भुगतान के लिए अपनी बात रखी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा होली को देखते हुए इस बार बिना प्रधानों के उपस्थिति रजिस्टर हस्ताक्षर से ही भुगतान कर दिया जाएगा। मगर अगली बार से भुगतान नहीं किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रभारी बीएसए को होली पर वेतन भुगतान का निर्देश दिया।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

2 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

3 hours ago