Categories: UP

आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

10 हजार से कम में नहीं बिकेगी प्रति ट्राली ईंट

आजमगढ़ हरैया ब्लाक के बाईपार भट्ठे पर भट्ठा संचालकों की बैठक हुई। अध्यक्षता जगदीश सिंह ने और संचालन मोहम्मद हसीब ने किया। बैठक में दो दर्जन से अधिक भट्ठा संचालक उपस्थित हुए। इस दौरान भट्ठा संचालकों ने कहा कि जीएसटी, लेबर चार्ज बढञता जा रहा है।वहीं, भट्ठा मालिकों में रेट को लेकर असमंजस की स्थिति है। सबका सांचा एक तरह का होने की बात कही गई। निर्णय लिया कि एक सप्ताह तक किसी भी भट्ठे पर काम नहीं होगा। प्रति ट्राली 10 हजार से कम में ईंट नहीं बिकेगी। इसके विरुद्ध जो भट्ठा मालिक चलता है उसके खिलाफ संगठन के लोग कार्रवाई करने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में संतोष सिंह, शमीम, जगदीश सिंह, महेंद्र सिंह, घुरहू, सुहेल, राजकुमार यादव, हसीब, राजेंद्र, दिनेश, रेयाज, निरंजन, हरिकेश, रग्घू यादव, बिजली यादव आदि मौजूद थे।

सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 12396 अभ्यर्थी

आजमगढ़। प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शासन ने भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया संपन्न कराने के बाद अब परीक्षा कराने की तिथि 12 मार्च तय की गई है। साथ ही मंडल के तीनों जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा जिला मुख्यालय पर होगी। जिसके लिए कुल 25 परीक्षा केंद्रों के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इस परीक्षा में मंडल के कुल 12396 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जिले में परीक्षा के लिए 25 केंद्रों में से प्रत्येक केंद्रों पर पांच सौ परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसमें आजमगढ़ मंडल के तीनों जिलो के अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। परीक्षा केंद्रों का चयन फाइनल कर सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में चयन में प्रयास यही किया जा रहा है कि जिला मुख्यालय और आसपास के विद्यालयों को ही केंद्र परीक्षा केंद्र बनाया जाए। जिले में मंडल के कुल 12396 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

शांति भंग में दो लोग भेजे गए

लालगंज। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाजार में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी लालगंज आरके सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराते हुए दोनों पक्ष से एक-एक लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। एसडीएम लालगंज ने दोनों को जेल भेज दिया।

एसडीएम लालगंज अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक जिन दोनों लोगों को जेल भेजा गया है। उसमें एक पक्ष से लालगंज बाजार से सटे मसीरपुर गांव निवासी शाहिद पुत्र फरीद और दूसरे पक्ष से लालगंज बाजार निवासी अरविंद उर्फ हरामी सोनकर का नाम शामिल है। एसडीएम ने बताया कि इन दोनों में पुरानी रंजिश चलती है। इसके चलते शनिवार को पुन: दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे। स्थिति तनावपूर्ण होने की सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज को भेजा गया तो मनबढ़ पुलिस के समक्ष भी मारपीट करने पर उतारू थे। इसलिए इन दोनों का पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष से चार लोग और दूसरे पक्ष से दो लोग फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

सभासदों ने पालिकाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के आठ वार्डों में सफाई कर्मियों का कार्य आदेश जारी न होने से विगत तीन दिनों से सफाई का कार्य बाधित है। इससे नाराज इन वार्डों के सभासदों ने शनिवार को पालिकाध्यक्ष शीला श्रीवास्तव और अधिशासी अधिकारी प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपा।
शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका क्षेत्र आजमगढ़ के आठ वार्डों में सफाई का कार्य आउटशोर्सिंग के माध्यम से होता है। 2017 में निविदा निकालकर अजय सिंह को 90 सफाई कर्मियों का ठेका दिया गया था। लेकिन जांच में 90 के स्थान पर कम सफाईकर्मी ही कार्य करते हुए मौके पर मिले। इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी ठेके को निरस्त कर दिया गया। ठेका निरस्त होने के बाद अजय सिंह कोर्ट चले गए। इसी बीच नगर पालिका ने ई-टेंडर के माध्यम से टेंडर करा दिया।

अवैध शराब के साथ युवती समेत चौदह गिरफ्तार

आजमगढ़ : एसपी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने युवती समेत चौदह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

निजामाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने रघुनाथपुर गांव के समीप से गुड्डू नट पुत्र धुन्नू नट को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर अवैध शराब बरामद किया। गंभीरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ¨सह ने मंगरावा रायपुर गांव के समीप से ललित राजभर पुत्र हरिश्चंद ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज निवासी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बीस लीटर अवैध शराब बरामद किया। कंधरापुर थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ¨सह व अभयचंद यादव ने अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दस लीटर अवैध शराब बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों में हीरालाल पुत्र माहा ¨सह ग्राम रिपता थाना मस्तुरी जिला विलासपुर (छत्तीसगढ़), राजेश कन्नौजिया पुत्र मुन्नीराम ग्राम बरजी थाना कंधरापुर के निवासी बताए गए हैं। सिधारी थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय ने समेदा गांव के समीप से ठकुराई गांव निवासी बालचंद पुत्र राजकरन को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद किया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एसएसआई सियाराम यादव ने जीयनपुर ईदगाह के समीप से जीयनपुर कस्बा निवासी राजकुमार प्रजापति पुत्र राजेश व लछिया गांव निवासी महेंद्र

कार्रवाई के भय से प्रधान व कर्मचारी अपना रहे नायाब तरीके

आजमगढ़ : सरकार व उच्चाधिकारियों के दबाव के चलते शौचालयों के निर्माण जल्द कराने की होड़ में वर्तमान समय में दीवार, छत व दरवाजा बनाकर जीरो टै¨कग कर रिपोर्ट भेज दी जा रही है। जबकि पूर्ण शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है। गांवों में अधिकारियों की शक्ति के कारण व कार्रवाई के भय से प्रधान व कर्मचारी भी नायाब तरीके अपना लिए हैं। पहले दीवार और छत बनवा रहे हैं कि लाभार्थी भाग न सकें। आना-कानी की दशा में प्रधान व कर्मचारी एक मीटर का गड्ढा बनवाकर शौचालय का कार्य पूर्ण करा लेंगे। ऐसे ही पूरे क्षेत्र में युद्ध स्तर पर शौचालय के निर्माण का कार्य चल रहा है। हर तरफ महंगाई की मार की बात प्रधान और कर्मचारी के बीच करते सुना जा सकता है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी भी ज्यादातर छत बराबर दीवारों का निर्माण कराकर बालू, गिट्टी व सीमेंट सस्ता होने के इंतजार में हैं। उधर खंड विकास अधिकारी सहित ग्राम पंचायत अधिकारी धन वापसी का रौब दिखाकर जल्द निर्माण पूर्ण कराने की बात लाभार्थियों से कर रहे हैं। कुछ लाभार्थियों पर इस भय का असर भी हो रहा है।

मुबारकपुर बुनकर समितियों की जांच को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है

आजमगढ़ : मुबारकपुर बुनकर समितियों की जांच को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। जांच अधिकारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील ¨िसह को लेकर दोनों पक्ष मुख्यमंत्री दरबार पहुंच चुके है। 11 गबन आरोपी समितियों के लोग जांच अधिकारी को हटाने की बात कर रहे हैं तो गरीब बुनकर पक्ष जांच सुनील ¨सह से कराने की मांग को लेकर अड़े हैं। उधर आरोपी ग्यारह समितियों के लोगों द्वारा की शिकायत पर शासन ने मंडलायुक्त के. रवींद्र नायक को एक सप्ताह के अंदर जांच आंख्या देने का आदेश दिया है। अब देखना है कि समितियों के घोटाले का ऊंट किस करवट लेता है

मुबारकपुर की 11 बुनकर समितियों की जांच में 1.40 करोड़ का घपला उजागर हो गया है। शासन से इनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति भी कर दी गई हैं। शासन क तरफ से जनपद में संचालित अन्य समितियों की जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत मुख्य विकास अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा मुख्य कोषाधिकारी, हथकरघा अधिकारी मऊ, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार व एक अन्य अधिकारी को समिति में शामिल किया गया है। पहली जांच रिपोर्ट अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील ¨सह ने आला अफसरों को सौंपी थी। अब दूसरी जांच में भी उन्हें शामिल किया गया है। इसे लेकर समितियों के लोग मुख्यमंत्री दरबार चले गए। मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सुनील ¨सह एक विधायक के कहने की वजह से उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं

गबन का आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी गया जेल

आजमगढ़ : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत डा. राम मनोहर लोहिया गांवों में खुले में शौच से मुक्त करने के लिए व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाना था। धन आवंटन के बाद भी शौचालय निर्माण न कराने और सरकारी धन के गबन के आरोपी फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश यादव ग्राम बेंदुई थाना अहरौला को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल मुआयना के बाद आरोपी ग्राम पंचायत अधिकारी को जेल भेज दिया गया।
शौचालय निर्माण की जांच रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी चंद्रभूषण ¨सह के अनुमादेन व जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र के आदेश पत्र पर एडीओ पंचायत फूलपुर राघवेंद्र ¨सह एवं पवई के एडीओ पंचायत बाबूराम यादव की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। फूलपुर के उफरी व डारीडीहा एवं पवई ब्लाक के सरैया गांव के प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ दो अलग-अलग तारीखों में कोतवाली फूलपुर में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार दो सब इंस्पेक्टर सच्चन राम और ओमप्रकाश यादव मामले की कार्रवाई में जुटे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वित्तीय अनियमितता और गबन के आरोपी मुडियार मोड़ गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले गए।

pnn24.in

Recent Posts

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

28 mins ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

2 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

22 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

23 hours ago