Categories: UP

आजमगढ़ के प्रमुख समाचार यशपाल सिंह के साथ

सास-बहू के गले से निकाली सिकड़ी, ठग हुए फरार

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के असवनियां गांव में बुधवार की दोपहर को जेवर साफ करने के बहाने दो उचक्के सास-बहू की सिकड़ी लेकर भाग गए। घटना की शिकार बनी सास ने बरदह थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी

असवनियां गांव निवासी तारा देवी पत्नी स्व. शिव शंकर के घर पर बुधवार की दोपहर को लगभग साढ़े बारह बजे बाइक सवार दो युवक आए। उस दौरान घर पर तारा के अलावा उसकी बहू पुनीता पत्नी रजवंत ¨सह मौजूद थी। पीड़िता का कहना है कि दोनों युवकों ने घर आकर बताया कि वे सोने चांदी के जेवर साफ करते हैं। उसकी बहू ने कहा कि उन्हें कोई जेवर साफ नहीं कराना है। इतने में एक युवक ने बहू के गले में पहना हुआ सोने की सिकड़ी निकाल ली। बहू ने जब सास को बताया तो सास भी घर से बाहर आ गई। सास अभी आकर कुछ पूछती कि उसके पहले एक युवक ने उसके गले से भी सोने की सिकड़ी निकाल लिया। दोनों युवकों के इस हरकत को देख नाराज होकर सास उन्हें डांट डपट रही थी कि तभी दोनों युवकों ने अपने पास रखे लालरंग के केमिकल से भरे बाक्स में उन दोनों सिकड़ी को डाल दिया। इस बीच साथ लेकर आए गैस चूल्हे को जलाने लगे। सास का कहना है कि गैस के जलते ही उसे व उसकी बहू के आंख में जलन होने लगी। इस पर एक युवक ने उसकी बहू को गर्म पानी लाने के लिए घर के अंदर भेज दिया। बहू के अंदर जाते ही दोनों युवक सोने की दो सिकड़ी लेकर फरार हो गए। बहू जब कुछ देर बाद आई तो दोनों युवकों को जेवर समेत गायब देख उसने शोर मचाया।

ट्रक और बाइककी टक्कर में युवक की मौत

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी 27 वर्षीय बाबूलाल साहनी पुत्र कंतू साहनी मंगलवार की दोपहर को किसी कार्य से शहर आए थे। देर शाम को वह शहर से वापस घर जा रहा थे कि रास्ते में गिरजाघर चौराहा से कुछ दूर पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में बाबूलाल के साथ ही बाइक के पीछे बैठी मनोरमा देवी पत्नी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को घायलावस्था में नागरिकों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत बाबूलाल तीन भाइयों में छोटा था, उसकी एक बहन भी है। बाबूलाल इलाहाबाद में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बाबूलाल की शादी 21 मई 2017 को शहर के कोल बाजबहादुर में प्रभा के साथ हुई थी। परिजनों का कहना है कि इसी सात मार्च को उसका दोंगा का दिन पड़ा था। इस दुर्घटना के संबंध में मृत युवक के भाई कन्हैया साहनी ने शहर कोतवाली में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

एफडीए ने चार दुकानों पर मारा छापा, जांच को भेजे नमूने, खरिहानी बाजार में मचा हड़कंप

आजमगढ़ : एफडीए की टीम ने बुधवार को क्षेत्र के चार दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने दुकानों से लिए गए खाद्य पदार्थ के पांच नमूने जांच को भेज दिया। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय ने बुधवार को मेंहनगर क्षेत्र के ¨सहपुर बाजार में सुशील कुमार की दुकान पर छापा मारकर टोस्ट व हल्दी के नमूने लिए। तरवां क्षेत्र के खरिहानी बाजार में शिव पूजन जायसवाल की दुकान पर छापा मारकर इमरती का नमूना लिया। इसी बाजार के लहजू यादव की भी दुकान से इमरती का नमूना लिया। रानी की सराय क्षेत्र के ऊंची गोदाम बाजार में बृजराज यादव की दुकान पर छापा मारकर बर्फी का नमूना लिया। क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि लिए गए पांच नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है।

घर से लापता युवक का चंदौली में मिला शव

बरदह थाने के कुंभ गांव से 10 दिन पूर्व गायब हुए 25 वर्षीय युवक का शव चंदौली जिले के गांगी नदी में पाया गया। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अज्ञात शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मंगलवार को चंदौली पहुंचे परिजनों ने कपड़े के आधार पर शव की शिनाख्त की । परिजनों की तहरीर पर चंदौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। बरदह थाने के कुंभ गांव निवासी पुनित गिरी पुत्र फेकू गिरी दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 20 दिन पूर्व दिल्ली से घर आया था

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

1 hour ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

2 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

7 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

8 hours ago